.

बाबा रामदेव की पतंजलि ने छुआ 30000 करोड़ टर्नओवर का आंकड़ा, 2025 तक रखा ये लक्ष्य

मंगलवार को बाबा रामदेव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर किया. पतंजलि पहली ऐसी स्‍वदेशी एफएमसीजी कंपनी बन गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Jul 2021, 11:16:01 PM (IST)

highlights

  • पतंजलि ने न्यूट्रेला ब्रांड में हेल्थ सप्लीमेंट न्यूट्रास्यिूटिकल्स के 25 प्रोडक्ट की रेंज को लॉन्च किया
  • बाबा रामदेव की पतंजलि ने छुआ 30000 करोड़ टर्नओवर का आंकड़ा
  • इनमें विटामिन बी12, आयरन कॉम्प्लेक्स, ऑर्गेनिक ओमेगा जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं

 

 

 

हरिद्वार:

मंगलवार को बाबा रामदेव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर किया. पतंजलि पहली ऐसी स्‍वदेशी एफएमसीजी कंपनी बन गई है, जिसने हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर जैसी बड़ी वैश्विक कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है. 16,318 करोड़ रुपये का रेवन्यू कलेक्शन रुचि सोया की तरफ से किया गया है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 681 करोड़ रुपये रहा. जोकि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 24.4% अधिक है. पतंजलि समूह अगले 3 से 4 साल में रुचि सोया को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. 

बाबा रामदेव ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2020-21 में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने 9783.81 करोड़, पतंजलि नेचुरल बिस्‍कुट ने 650 करोड़, दिव्‍य फार्मेसी ने 850 करोड़, पतंजलि एग्रो ने 1600 करोड़, पतंजलि परिवहन ने 548 करोड़ और पतंजलि ग्रामोद्योग ने 398 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया.पतंजलि का इस तरह से पूरा रेवन्यू 14,000 करोड़ रुपये हो जाता है। जिसमें रुचि सोया का रेवन्यू शामिल नहीं है। पतंजलि ने करीब 14% की ग्रोथ दर्ज की.

घाटे में चल रही रही रुचि सोया बहुत जल्द FPO के जरिए 4300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद के लिस्टिंग को लेकर भी संकेत दिए हैं. अगले 5 साल की अपनी प्लानिंग पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि 5, 000 से 10,000 रूपये रिसर्च और एग्रीकल्चर में लगाएंगे. 

पतंजलि ने न्‍यूट्रेला ब्रांड में हेल्‍थ सप्‍लीमेंट न्‍यूट्रास्यिूटिकल्‍स के 25 प्रोडक्‍ट की रेंज को भी आज लॉन्‍च किया. इनमें विटामिन बी12, आयरन कॉम्‍प्‍लेक्‍स, बोन हेल्‍थ, विटामिन डी, विटामिन सी प्‍लस जिंक कॉम्‍प्‍लेक्‍स, डेली एक्टिव, डेली एनर्जी, वेट गेन, ऑर्गेनिक ओमेगा जैसे प्रोडक्‍ट शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि ये प्रोडक्‍ट नैचुरल, ऑर्गेनिक, प्‍लांट बेस्‍ड, 100 फीसदी वेजेटेरियन हैं. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ब्रांड नहीं आदोलन है. हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है और आने वाले पांच सालों में और पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराएंगे.