.

Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, देखें रेट लिस्ट

Petrol Diesel Rate Today: मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 103.08 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2021, 01:24:22 PM (IST)

highlights

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.69 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई
  • महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में पेट्रोल 100 रुपये के पार 

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में शनिवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. इस हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.69 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रही है. देश भर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें शनिवार को स्थिर रहीं, लेकिन इसकी वास्तविक खुदरा कीमतें संबंधित राज्यों में स्थानीय शुल्क के स्तर के आधार पर अलग-अलग रही. मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 103.08 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. यहां ईंधन की कीमत शनिवार को भी यह इसी स्तर पर बना रहा. शहर में डीजल की कीमत भी 95.14 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने पेंशन को लेकर बैंकों को दिया ये निर्देश, बैंक अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे

पेट्रोल की कीमत पूरे देश में बढ़ गई है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में ईंधन की दर को 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गई है. शनिवार के प्राइस होल्ड से पहले इस हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ईंधन के दाम बढ़े थे। पिछले हफ्ते चार दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई. 1 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में 26 बार बढ़ोत्तरी हुई और 24 बार कोई बदलाव नहीं हुए। 26 बार हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.54 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 6.96 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: मंथली EMI पर मिल रहा है 1 करोड़ रुपये का Health Insurance, जानिए क्या हैं फायदे

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है. -इनपुट आईएएनएस