.

Petrol Diesel Rate Today 28 Oct 2021: अक्टूबर में 21वीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां चेक करें अपने शहर के रेट

Petrol Diesel Rate Today 28 Oct 2021: आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर में पेट्रोल 6.65 रुपये और डीजल 7.15 रुपये महंगा हो चुका है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 82.86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

28 Oct 2021, 08:24:31 AM (IST)

highlights

  • दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ
  • मुंबई में पेट्रोल 114.14 रुपये और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Rate Today 28 Oct 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं अक्टूबर महीने में 21वीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर में पेट्रोल 6.65 रुपये और डीजल 7.15 रुपये महंगा हो चुका है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 82.86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.02 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के रेट में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल मजबूत, आज बढ़ सकते हैं दाम

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • दिल्ली में पेट्रोल 108 रुपये और डीजल 97 रुपये प्रति लीटर के पार
  • दिल्ली पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर 
  • मुंबई में पेट्रोल 114 रुपये और डीजल 105 रुपये प्रति लीटर के पार
  • मुंबई में पेट्रोल 34 और डीजल 37 पैसा/लीटर महंगा
  • कोलकाता में पेट्रोल 33 और डीजल 36 पैसा/लीटर महंगा
  • चेन्नई में पेट्रोल 30 और डीजल 33 पैसा/लीटर महंगा
  • मुंबई पेट्रोल 114.14 रुपये और डीजल 105.12 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 108.78 रुपये और डीजल 100.14 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल पेट्रोल 116.98 रुपये और डीजल 106.38 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर पेट्रोल 115.57 रुपये और डीजल 106.85 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु पेट्रोल 112.06 रुपये और डीजल 102.98 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ पेट्रोल 105.22 रुपये और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर
  • पटना पेट्रोल 112.04 रुपये और डीजल 103.64  रुपये प्रति लीटर
  • रांची पेट्रोल 102.54 रुपये और डीजल 102.36रुपये प्रति लीटर
  • गंगानगर पेट्रोल 120.52 रुपये और डीजल 111.39 रुपये प्रति लीटर
  • अनूपपुर पेट्रोल 119.80 रुपये और डीजल 108.99 रुपये प्रति लीटर
  • पुणे पेट्रोल 113.64 रुपये और डीजल 103.02 रुपये प्रति लीटर
  • रायपुर पेट्रोल 106.00 रुपये और डीजल 104.84 रुपये प्रति लीटर
  • अहमदाबाद पेट्रोल 104.92 रुपये और डीजल 104.57 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ पेट्रोल 104.22 रुपये और डीजल 96.73 रुपये प्रति लीटर
  • देहरादून पेट्रोल 104.27 रुपये और डीजल 97.89 रुपये प्रति लीटर
  • गुवाहाटी पेट्रोल 104.30 रुपये और डीजल 96.87 रुपये प्रति लीटर

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.