.

Crude Update: मांग घटने से कच्चा तेल वायदा कमजोर

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से कच्चे तेल में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है.

Bhasha
| Edited By :
21 Nov 2019, 02:44:13 PM (IST)

दिल्ली:

Crude Update: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से कच्चे तेल का वायदा भाव नौ रुपये टूटकर 4,089 रुपये प्रति बैरल रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर अनुबंध नौ रुपये या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 4,089 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 19,048 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी तरह कच्चे तेल का जनवरी अनुबंध छह रुपये या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 4,096 रुपये प्रति बैरल पर आ गया. इसमें 218 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 3.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57 डॉलर प्रति बैरल पर था. इसी तरह न्यूयॉर्क में ब्रेंट कच्चा तेल 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 62.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.