.

बड़ा झटकाः अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग

LPG Price Hike: पिछली बार सरकार की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर 105 रुपये महंगे किए थे. कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ने से इसका बड़ा प्रभाव हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बजट पर पड़ेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Apr 2022, 11:11:05 AM (IST)

highlights

  • पेट्रोल -डीजल के बाद अब LPG के 19 KG सिलेंडर के लिए लगेंगे ज्यादा पैसे
  • महानगर चेन्नई में LPG Gas Cylinder के लिए 2406 रूपये देने होंगे

नई दिल्ली:

LPG Price Hike: पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा आम आदमी को परेशान कर रहा हैं वहीं अब एक और बड़ा झटका एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट्स बढ़ने से मिला है. 1 अप्रैल यानि आज से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.बता दें इससे पहले 1 मार्च 2022 को भी एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़े थे. पिछली बार सरकार की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर 105 रुपये महंगे किए थे. कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ने से इसका बड़ा प्रभाव हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बजट पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल से बदल रहे हैं कुछ नियम झटपट जानिए आयकर से जुड़े ये नए बदलाव

चार महानगरों में इतने बढ़े दाम
19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों ( commercial lpg cylinder price Hike) की कीमतें 250 रुपये बढ़ गयी है. ईंधन कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में नीले रंग के सिलेंडर (Lpg cylinder price) की कीमत बढ़ा कर 2,253 रुपये कर दी है. 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg cylinder price) कोलकाता में अब 2,351 रुपये में बिकेगा. आर्थिक राजधानी मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg cylinder price) के लिए नई कीमत 2,205 रुपये देनी होगी. वहीं सबसे ज्यादा इजाफा चेन्नई में एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg cylinder price) के दामों आया है. यहां एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 2,406 रुपये देने होंगे.