.

INTERIM BUDGET 2019 : आयकर की सीमा 5 लाख तक NO Tax, झूम उठे सेंसेक्‍स और निफ्टी

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Feb 2019, 12:35:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

आम चुनाव (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार आज आखिरी बजट (Interim Budget) पेश करेगी. लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अंतरिम बजट को पेश करेंगे. अरुण जेटली (Arun Jaitley) के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बजट के हर पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ...

13:30 (IST)

हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे, हम सबके साथ मिलकर अभी नींव रखी है, अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्‍य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने निर्णायक नेतृत्‍व दिया, नीयत साफ है, नीति स्‍पष्‍ट है और निष्‍ठा अटल है. 

13:30 (IST)

हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए सशक्‍त प्रभावी कदम उठाए हैं कि आज भारत दुनिया में अनंत संभावनाओं से भरा हुआ देश के तौर पर देखा जाता है. 

13:29 (IST)

हमारी सरकार के कार्यकाल में विकास जनआंदोलन बन गया है, हिंदी के एक बहुत विख्‍यात कवि थे, बहुत प्रगतिशील माने जाते थे, पर मूलतः मेरे राज्‍य महाराष्ट्र से आते थे, उनकी कविता की दो पंक्‍तियां रखना चाहता हूं ः 

'एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं'

13:29 (IST)

यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं है, यह देश की विकास यात्रा का माध्‍यम है, यह जो देश बदल रहा है, देशवासियों के जोश से बदल रहा है, उसका श्रेय और उसका यश भारत की जनता को जाता है. 

12:39 (IST)

2020 तक मकान लेने के लिए रजिस्‍टर कराने पर इनकम टैक्‍स में छूट 

12:39 (IST)

डेढ़ लाख निवेश पर टैक्‍स नहीं 

12:39 (IST)

महिलाओं को 40 हजार रुपये ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं 

12:39 (IST)

2 लाख 40 हजार रेंट पर टीडीएस नहीं 

12:38 (IST)

3 करोड़ मिडिल क्लास को बड़ी राहत टैक्स फ्री

12:38 (IST)

काम ना करने वालों की सेविंग को 10 हज़ार से 40 हज़ार टीडीएस फ्री

12:38 (IST)

बड़ी राहत देते हुए आम आदमी 6.50 लाख तक इन्वेस्टमेंट करने के बाद की टैक्स नहीं आयकर में

12:37 (IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40 से 50 हजार रुपये हुआ, 

12:36 (IST)

सैलरी क्‍लास के लिए बड़ी राहत, इनकम टैक्‍स में भारी छूट देकर मोदी सरकार ने मारा छक्‍का, लंबे समय से नौकरीपेशा लोग इसकी मांग कर रहे थे.

12:34 (IST)

सेंसेक्‍स 400 अंक ऊपर चढ़ा 

12:33 (IST)

5 लाख तक कोई टैक्‍स नहीं

 

12:33 (IST)

संसद भवन में मोदी-मोदी के नारे गूंजे, लगातार नारों के बीच पीयूष गोयल बोल नहीं पा रहे हैं, मेजें थपथपाकर सांसद पीयूष गोयल की घोषणा का स्‍वागत कर रहे हैं. 

12:32 (IST)

ढाई लाख से 5 लाख तक आय पर कोई टैक्‍स नहीं

12:30 (IST)

देश की जनता का टैक्‍स महिलाओं की हालत सुधारने पर खर्च किया जा रहा है, लाखों-करोड़ों बच्‍चों के भविष्‍य पर खर्च किया जा रहा है, जवानों पर खर्च किया जा रहा है, थैंक्‍यू टैक्‍स पेयर्स : पीयूष गोयल

12:29 (IST)

विनिवेश से 18 हजार करोड़ आने का अनुमान : पीयूष गोयल 

12:27 (IST)

एससी-एसटी के लिए बजट एलोकेशन बढ़ाया : पीयूष गोयल 

12:26 (IST)

हम महंगाई 10 फीसद से 4 फीसद पर ले आए, महंगाई कम कर योजनाओं पर खर्च बढ़ाया : पीयूष गोयल 

12:24 (IST)

आयुष्‍मान भारत से स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होगा, बजट में पहली बार हम आगे के 10 साल का विजन पेश कर रहे हैं : पीयूष गोयल 

12:22 (IST)

हम मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्‍सिमम गवर्नेंस पर काम करते हैं : पीयूष गोयल 

12:21 (IST)

सरकार ने आयुष्‍मान भारत लांच किया है, 2030 तक हम डिस्‍ट्रेस फ्री देश हो जाएंगे और तमाम वेलनेस सेंटर काम करने लगेंगे: पीयूष गोयल 

12:21 (IST)

हमार अंतरिक्ष प्रोग्राम : 2022 तक हम गगनयान लांच करेंगे, आधुनिक खेती के माध्‍यम से हम उत्‍पादकता को उच्‍चतम स्‍तर पर ले जाएंगे: पीयूष गोयल 

12:20 (IST)

गुजरात के दिनों से प्रधानमंत्री जी की मछुआराें के साथ रही है, जिससे सागरमाला परियोजना पर फोकस करने में मदद मिली : पीयूष गोयल 

12:18 (IST)

2030 तक देश में इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल्‍स आम हो जाएंगे, तब विदेश में तेल और गैस नहीं लाने पड़ेंगे, इलेक्‍ट्रिक कार से लोग सफर करेंगे, विदेशी मुद्रा बचेगी: पीयूष गोयल 

12:16 (IST)

ईज ऑफ लिविंग जैसे रेलवे, एयरवेज, सीलैंड आदि की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर काम किया जा रहा है: पीयूष गोयल 

12:15 (IST)

हम अगले 5 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकाेनॉमी हो जाएंगे, यह पीएम मोदी के निर्देशन का परिणाम है: पीयूष गोयल 

12:13 (IST)

एक करोड़ से अधिक लोगों ने नोटबंदी के बाद पहली बार इनकम टैक्‍स रिटर्न भरा, यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बहुत तेजी से प्रगति कर रही है, आने वाले 10 वर्ष का खाका पेश कर रहा हूं : पीयूष गोयल 

12:12 (IST)

नोटबंदी से ब्‍लैकमनी कम करने की कोशिश की गई, 50 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की गई, कालेधन पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता में रहा है: पीयूष गोयल

12:11 (IST)

एक घंटा 12 मिनट से लगातार बोल रहे हैं वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल 

12:08 (IST)

पहले कई राज्‍यों में 50 प्रतिशत टैक्‍स लगता था, अब केवल 12 प्रतिशत लगता है, जो घर खरीदते हैं, उन पर भी भार कम होने चाहिए, इसके लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर काम कर रहा है, जो रिकोमेंडेशन आएंगे, उस पर फैसला लिया जाएगा : पीयूष गोयल 

12:06 (IST)

जीएसटी काउंसिल ने अलग अलग रेट निर्धारित किए थे, पिछले कुछ महीनों में जीएसटी में लगातार कटौती हुई है: पीयूष गोयल 

12:05 (IST)

जीएसटी रिफार्म एक दशक से लटका हुआ था, निसंदेह यह बहुत बड़ा कर सुधार है, जीएसटी ने कर के आकार को बढ़ाया है और रोजाना एसेसमेंट में यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है: पीयूष गोयल

12:01 (IST)

99.45 प्रतिशत रिटर्न को जैसे ही फाइल हुआ, एक्‍सेप्‍ट कर लिया गया, ईमानदारी से टैक्‍स देने वालों का धन्‍यवाद, टैक्‍स पेयर्स 80 फीसद बढ़े हैं, 12 लाख करोड़ टैक्‍स जमा हुआ : पीयूष गोयल 

12:00 (IST)

टैक्‍स कलेक्‍शन दोगुना हुआ है, 80 प्रतिशत टैक्‍स पेयर्स बढ़े हैं, मैं उन्‍हें धन्‍यवाद देता हूं: पीयूष गोयल 

11:58 (IST)

भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में फिल्‍म बनाने का काम चल रहा है, बहुतों को रोजगार मिल रहा है, हाल ही में हमें फिल्‍म देखने का मौका मिला : पीयूष गोयल 

11:57 (IST)

34 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए हैं, गरीब सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, बिचौलियों को हमने खत्‍म कर दिया : पीयूष गोयल 

11:56 (IST)

डिजिटल इंफ्रास्‍टर में बढ़ोतरी हो रही है, अगले 5 साल में एक लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे : पीयूष गोयल 

11:56 (IST)

पांच साल में मोबाइड डेटा 50 गुना बढ़ा है, मोबाइल और मोबाइल पार्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग में बहुत अधिक नौकरियां मिल रही हैं : पीयूष गोयल 

11:55 (IST)

मेघालय और त्रिपुरा पहली बार रेलवे के मैप पर आए हैं : पीयूष गोयल

11:54 (IST)

भारतीय रेल का घाटा कम किया गया है: पीयूष गोयल

11:53 (IST)

हमने इंटरनेशनल सोलर एलायंस किया और उसका हेडक्‍वार्टर इंडिया में बना, देश में सौर ऊर्जा में दस गुना बढ़ोतरी हुई है : पीयूष गोयल 

11:52 (IST)

ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी अनमैंड क्रॉसिंग रिमूव कर दिए गए हैं, वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू किया जा रहा है, जिसे हमारे इंजीनियरों ने तैयार किया है: पीयूष गोयल  

11:51 (IST)

पहली बार कलकत्‍ता से बनारस के लिए कार्गो मूवमेंट शुरू किया है : पीयूष गोयल 

11:51 (IST)

आधारभूत संरचना किसी भी देश के लिए जरूरी होते हैं, आज एक सामान्‍य नागरिक भी उड़ान योजना के तहत हवाई जहाज में सफर कर रहा है, 100 से अधिक एयरपोर्ट हो गए हैं, डोमेस्‍टिक पैसेंजर ट्रैफिक दोगुना हो गया है, इतनी तेजी से विकास होगा तो नौकरियां भी आएंगी, 27 किलोमीटर हाइवे रोजाना बनाए जा रहे हैं, ईस्‍टर्न पेरफिेरल और बोंगीवुड प्रोजेक्‍ट तैयार हो गए हैं : पीयूष गोयल 

11:49 (IST)

यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि रक्षा बजट अब तक सबसे ज्‍यादा किया गया है: पीयूष गोयल 

11:48 (IST)

हमने अपने घोषणापत्र में वन रैंक वन पेंशन देने का ऐलान किया था, जो 40 साल से पेंडिंग था, पिछली सरकार ने जाते-जाते मंजूर कर लिया था, लेकिन बहुत मामूली रकम मंजूर किया था, हमारी सरकार ने 35 हजार करोड़ रूपये देकर इसे उपलब्‍ध कराया : पीयूष गोयल 

11:46 (IST)

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल 

11:46 (IST)

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल 

11:45 (IST)

सरकार ने एमएसएमई सेक्‍टर को प्रभावी करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं: पीयूष गोयल 

11:44 (IST)

रोजगार की कल्‍पना बदल रही है, जॉब सीकर आज जॉब क्रिएटर बन गए हैं, भारत सबसे बड़ा स्‍टार्टअप देश बन गया है, मुद्रा योजना में 55 करोड लोन दिया गया: पीयूष गोयल 

11:43 (IST)

महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना शुरू की गई है, महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव बढ़ाई गई है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में एक करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है: पीयूष गोयल 

11:42 (IST)

हमारे घोषणापत्र में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की दशा सुधारने की बात कही गई थी, हमने 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन बांटने थे, अब तक 6 करोड़ कनेक्‍शन बांटे जा चुके हैं, देश में हर परिवार को अच्‍छी कुकिंग उपलब्‍ध कराने का सपना हम पूरा कर लेंगे : पीयूष गोयल 

11:41 (IST)

वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड श्रमिकों के कल्‍याण के लिए काम करेगा : पीयूष गोयल 

11:40 (IST)

किसान क्रेउिट कार्ड में 2 फीसद की छूट मिलेगी : पीयूष गोयल 

11:40 (IST)

श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, इससे दस करोड़ मजदूर लाभान्‍वित होंगे : पीयूष गोयल 

11:39 (IST)

हमारा अनुमान है कि कम से कम दस करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा, हमने इसी साल स्‍कीम को लांच किया है, जरूरत पड़ी तो और भी राशि दी जाएगी: पीयूष गोयल 

11:38 (IST)

15 हजार सैलरी वालों के लिए योजना, उन्‍हें 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगा: पीयूष गोयल 

11:39 (IST)

ग्रैच्‍युटी की लिमिट 20 लाख तक बढ़ाई गई, पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन शुरू किया जाएगा: पीयूष गोयल 

11:36 (IST)

न्‍यूनतम वेतन की अधिकतम सीमा भी बढ़ाई गई है, 21 हजार रुपये तक कमाने वाले को बोनस का प्रावधान किया गया है, 5 वर्ष के दौरान सभी श्रेणी के मजदूरों के वेतन में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई, ईएसआई की सीमा 15 से बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया, सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मौत पर ईपीएफओ की राशि ढाई से बढ़ाकर छह लाख किया गया है :पीयूष गोयल 

11:34 (IST)

किसानों को आपदा के समय में 5 प्रतिशत ब्‍याज में छूट मिलेगी, मजदूर और कामगार की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 5 सालों में देश में औद्योगिक शांति का माहौल रहा है, ईपीएफओ मेंबरशिप 2 करोड़ से अधिक बढ़ी है, जाहिर है नौकरियां बढ़ी हैं, वेतन आयोग की सि फारिशों को बिना किसी हड़ताल के लागू किया गया, पेंशन स्‍कीम में सरकार के योगदान को 4 से बढ़ाकर 14 किया गया है: पीयूष गोयल 

11:32 (IST)

मत्‍स्‍य पालन के लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा, गोवंश के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया गया है, राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना शुरू की जाएगी:पीयूष गोयल 

11:30 (IST)

राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग बनेगा, जो गायों के संरक्षण के लिए काम करेगी : पीयूष गोयल 

11:30 (IST)

प्रधानमंत्री किसानों के सम्‍मानजनक जीवन के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए सरकार 75 हजार करोड़ रुपये सालाना देगी, किसानों का फसली कर्ज अब 11 लाख करोड़ से अधिक हो गया है, स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड, उत्‍तम सिंचाई योजना, किसानों की कठिनाइयों को दूर करने का प्रभावी प्रयास इस सरकार ने किया है: पीयूष गोयल 

11:28 (IST)

करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इससे सीधा लाभ मिला. एक दिसंबर 2018 से ही लागू किया जाएगाः पीयूष गोयल 

11:27 (IST)

उनके लिए यह नया इनकम सपोर्ट किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे, तीन किश्‍तों में उन्‍हें भुगतान किया जाएगा: पीयूष गोयल 

11:26 (IST)

अभी देश के किसानों को और भी सहायता की जरूरत है, कुछ मदद उन्‍हें दी जा रही है और कुछ छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि नाम की ऐतिहासिक योजना सरकार ने मंजूर किया है: पीयूष गोयल 

11:24 (IST)

हमारे मेहनती किसानों को फसलों का मूल्‍य नहीं मिलता था, हमारी सरकार ने सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत से कम से कम 50 फीसद अधिक तय किया है, किसान बहुत मेहनत करते हैं और देश की अर्थव्‍यवस्‍था के रीढ़ हैं: पीयूष गोयल 

11:23 (IST)

देश में 21 एम्‍स चल रहे हैं, हरियाणा में 22वां एम्‍स बनेगा: पीयूष गोयल 

11:23 (IST)

हमने जिस तरह से सरकार चलाई, वो विपक्ष के लिए सीख है कि अच्‍छी सरकार कैसे चलाई जाती है : पीयूष गोयल

11:22 (IST)

पहले गरीब आदमी इसमें जीता था कि वह जीवन जिए या किसी की जिंदगी बचाए, प्रधानमंत्री जी को इसकी बहुत चिंता थी, हम आयुष्‍मान भारत योजना लेकर आए, अब तक लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, आज पीएम जनऔषधि केंद्र में सस्‍ती दवाइयां मिल जाती हैं : पीयूष गोयल

11:20 (IST)

हमने हर घर को बिजली उपलब्‍ध कराई, सौभाग्‍य योजना के तहत एक सौ 143 करोड़ एलईडी बल्‍ब उपलब्‍ध कराए हैं, इससे बिजली बिल में बजत हो जाएगी: पीयूष गोयल  

11:20 (IST)

हमने एक करोड़ 53 लाख घर बनाए, जो पिछली सरकारों से 5 गुना अधिक है= पीयूष गोयल 

11:19 (IST)

गांव की आत्‍मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़के योजना पर काम हो रहा है, काम बहुत तेजी से हो रहा है, 90 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं, एक गरीब बच्‍चा पैदल स्‍कूल पहुंचता था वो भी टूटी फुट सड़कों से होकर, आज उस गांव में बस पहुंच जाती है ः पीयूष गोयल 

11:17 (IST)

गरीबों को समुचित अन्‍न मिले, इसके लिए एक लाख चौहत्‍तर हजार रुपये उपलब्‍ध कराए गए, सबको अनाज मिले, कोई भूखा पेट न सोए, मनरेगा में और भी धनराशि उपलब्‍ध कराई जाएगी, हम ग्रामीण और शहरी अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं: पीयूष गोयल 

11:16 (IST)

देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों को है, सरकार ने मौजूदा आरक्षण व्‍यवस्‍था को बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए 10 फीसद आरक्षण सुनिश्‍चित किया है, इन संस्‍थानों में सीटों की व्‍यवस्‍था की जाएगी, ताकि वर्तमान व्‍यवस्‍था में कोई कमी न आए: पीयूष गोयल 

11:15 (IST)

लोगों ने अपनी भागीदारी से यह अब सरकारी अभियान से जनांदोलन बन गया है. : पीयूष गोयल

11:15 (IST)

हमारी सरकार ने स्‍वच्‍छता को लेकर विश्‍व का सबसे बड़ा अभियान चलाया, जो महात्‍मा गांधी को समर्पित है : पीयूष गोयल 

11:14 (IST)

हमने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार चलाई, चालू खाते का घाटा नियंत्रण में है, आर्थिक भगोड़ा कानून लागू किया, रेरा एक्‍ट से ट्रांसपेंरेंसी आई है: पीयूष गोयल 

11:13 (IST)

सरकार ने एनपीए कम करने की कोशिश की, इन सब अथक प्रयासों के कारण तीन बैंकों से पीसीआई की रिस्‍ट्रिक्‍शन हटा दिए गए हैं : पीयूष गोयल 

11:12 (IST)

टैक्‍स बैंकिंग में सुधार किए गए, सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की, 5 साल में एफडीआई में बढ़ोतरी हुई है, पहले सिर्फ छोटे व्‍यापारियों को लोन की चिंता होती थी, अब बड़े व्‍यापारियों को भी चिंता सताती है : पीयूष गोयल 

11:11 (IST)

हमारी सरकार में यह दम था कि रिजर्व बैंक को कहें कि वो सभी लोन को देखे और बैंकों की सही स्‍थिति देश के सामने रखे : पीयूष गोयल 

11:10 (IST)

महंगाई दर अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर आ चुका है, किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई: पीयूष गोयल 

11:09 (IST)

भारत तरक्‍की के रास्‍ते पर चल पड़ा है, 2022 तक सबको आवास मुहैया कराए जाएंगे, 2022 में हम नया भारत बनाएंगे, हमने वित्‍तीय घाटे को कम किया है, वित्‍तीय घाटा जीडीपी का ढाई फीसद हो गया है: पीयूष गोयल 

11:07 (IST)

महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी थी, तब के प्रधानमंत्री ने कहा था- हम महंगाई कंट्रोल करने में नाकाम रहे, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दीः पीयूष गोयल 

11:06 (IST)

हमारी औसत जीडीपी ग्रोथ किसी भी सरकार की तुलना में सबसे अधिक रही. 

11:06 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दिया ः पीयूष गोयल 

11:06 (IST)

हमने देश का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया, देश अब दुनिया की सबसे बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था ः पीयूष गोयल 

11:05 (IST)

पीयूष गोयल ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी पर अफसोस जताया और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- उस सरकार में पॉलिसी पैरालाइसिस थी. 

11:03 (IST)

पीयूष गोयल ने स्‍पीकर की अनुमति से बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. 

11:02 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:02 (IST)

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि सुबह से ही अधिकारी बजट के प्‍वाइंटर मीडिया हाउसेज को भेज रहे हैं. यह बजट लीक का मामला हो सकता है. यह गंभीर मामला है.

11:00 (IST)

बजट से ठीक पहले तेलुगुदेशम पार्टी के सांसद काले ड्रेस में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. वे आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं.

10:59 (IST)

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला का कहना है कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है, अगर हम इस बजट की बात करें तो किसानों के बैंक अकाउंट में कोई पैसा नहीं पहुंचेगा तब तक कोई फायदा नहीं पहुंचेगा, किसानों के लोन माफ हो रहे हैं और वे आत्‍महत्‍या करने को मजबूर हो रहे हैं. अगर मैं बहुत हाइपोथेटिकल बात करूं तो अप्रैल तक किसानों को पैसा मिल जाए, तब कुछ बात हो, नहीं तो कोई फायदा नहीं होने वाला. 

10:52 (IST)

विपक्ष के नेता मल्‍लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर कहा, वे चुनाव को देखते हुए लोकप्रिय बजट पेश करने की कोशिश करेंगे. उनकी घोषणाओं से जनता को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. आज भी केवल जुमला ही सामने आएगा. उनके पास अब केवल 4 महीने रह गए हैं अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए.

10:50 (IST)

कैबिनेट की बैठक से बाहर निकलते विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद. थोड़ी ही देर में बजट पेश किया जाएगा.

10:43 (IST)

कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को मंजूरी दे दी है. अब 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. 

10:38 (IST)

सरकार में कोई मर्यादा नहीं है, फिर भी लोग उम्‍मीद रखे हैं कि कुछ न कुछ मिलेगा: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

10:23 (IST)

कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है, बजट को मंजूरी दी जाएगी. 

10:23 (IST)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, सरकार ने हर बजट में जनहित का ध्‍यान रखा है, इस बजट में भी ऐसा ही होगा. 

10:20 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन परिसर में पहुंच गए हैं, थोड़ी ही देर बाद कैबिनेट मीटिंग की अध्‍यक्षता करेंगे, उसके बाद बजट पेश किया जाएगा 

10:18 (IST)

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का कहना है कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में बहुत कुछ करके दिखाया है. 

10:17 (IST)

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला का कहना है कि सरकारें आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करती रही हैं, अंतरिम बजट को देखें तो पिछले तीन अंतरिम बजट में सरकार ने दावे कुछ और किए, सामने कुछ और आया. 

10:14 (IST)

वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल के संसद भवन पहुंचने का वीडियो आप भी देखें. उनके हाथ में लाल रंग का ब्रीफकेस है, जिसमें बजट भाषण की कापी है. वह 11 बजे बजट पेश करेंगे.

10:12 (IST)

रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा बजट को लेकर बोले- सरकार ने रेलवे में निवेश बढ़ाया है, सीसीटीवी, वाईफाई सिस्‍टम से लैस किया गया है. मुझे विश्‍वास है कि रेलवे में निवेश और बढ़ेगा. 

10:03 (IST)

संसद भवन पहुंचने से पहले कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले

09:59 (IST)

कैबिनेट अंतरिम बजट पर मुहर लगाएगी, तभी उसे संसद में पेश किया जाएगा. 

09:58 (IST)

बजट पेश करने से पहले पीयूष गोयल थोड़ी ही देर में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. 

09:57 (IST)

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल संसद भवन पहुंच गए हैं. उनके साथ दोनों वित्‍त राज्‍य मंत्री भी मौजूद हैं. 

09:56 (IST)

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला ने बजट को लेकर कहा, लोन माफ करने से ही किसानों का भला होता तो अब तक किसानों की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई होती. अब तक ऐसा ही होता रहा है, कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए. 

09:47 (IST)

मोदी सरकार ये आखिरी बजट ही क्यों न हो लेकिन 2014 में जिस तरह से पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया था और कुछ बड़ी घोषणाओं के साथ उस समय एक्साइज ड्यूटी और कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया था, उसी तर्ज पर पीयूष गोयल भी घोषणाएं कर सकते हैं. वैसे ये अंतरिम बजट 4 महीने के लिए है लोकसभा चुनाव के बाद जीती हुई आर्थिक सर्वेक्षण के बाद सरकार अपना फुल बजट पेश करेगी.

09:42 (IST)

वित्‍त मंत्रालय से संसद भवन के लिए रवाना हुए कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल, वहां वे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. 

09:29 (IST)

सुरक्षा कारणों से बजट की कापियों की स्‍निफर डॉग चेकिंग की जा रही है. 

09:28 (IST)

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट को लेकर कहा, हमारी सरकार का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और बजट में निश्‍चित ही इसकी छाप दिखेगी.

09:22 (IST)

अंतरिम बजट में जिस प्रावधान पर सबकी नजर है, वह है गरीबों को एक निश्‍चित रकम देने वाली योजना. बजट में सबसे अधिक चर्चा इसी की हो रही है. 

09:20 (IST)

अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्‍स 36311.74 पर खुला, निफ्टी की शुरुआत आज 10851.35 से हुई.

09:18 (IST)

दोनों वित्‍त राज्‍यमंत्रियों और बजट टीम के साथ कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल फोटो सेशन के दौरान

09:14 (IST)

बजट में कुछ सेमी हाई स्पीड ट्रेनों और मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने को लेकर घोषणा हो सकती है. रेलवे ने कई रूट पर इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. कई हाई स्पीड कॉरीडोर की घोषणा हो सकती है.

09:14 (IST)

बजट में ट्रेन हादसों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम और जीपीएस इनेबल ट्रेन ट्रैकिंग सिस्टम पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.

09:13 (IST)

बजट में रेलवे को लेकर भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं. सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर सरकार काफी ध्यान दे रही है. ट्रैक व लोको मेंटीनेंस के लिए आधुनिक मशीनों के प्रयोग का प्रावधान भी किया जा सकता है.

09:11 (IST)

अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंचा दी गई हैं. ये कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी. 

09:05 (IST)

सुबह 10 बजे संसद भवन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूर किया जाएगा. वहां से वित्‍त मंत्री राष्‍ट्रपति से मिलने के लिए जाएंगे. 

09:00 (IST)

वित्‍त राज्‍य मंत्री शिवप्रताप शुक्‍ला ने बजट को लेकर कहा, मोदी सरकार लोकप्रिय सरकार है. जाहिर है, हम लोगों की भावनाओं का पूरा ख्‍याल रखेंगे. हम वह सब करेंगे, जो हमारे लिए संभव है. हमने हमेशा अच्‍छा बजट पेश किया है. 

08:51 (IST)
08:49 (IST)

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल वित्‍त मंत्रालय पहुंच गए हैं. यह उनका पहला बजट होगा. अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में वह बजट पेश करेंगे.

08:47 (IST)

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल अपने आवास से वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं. बजट पेश करने से पहले वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास बजट की मंजूरी के लिए जाएंगे. 

08:47 (IST)

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगे. सरकार ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यह बजट पूर्ण नहीं होगा, सिर्फ अंतरिम होगा. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार पूर्ण बजट पेश कर सकती है.