.

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ट्विटर पर देंगे सवालों के जवाब

बजट का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jan 2017, 10:19:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करेंगे। जेटली बजट पेश करने के बाद ट्वटिर पर उससे संबंधित सवालों जवाब भी देंगे।

अरुण जेटली ने एक वीडियो संदेश में कहा, मैं कल 2017-18 का बजट पेश करूंगा। मुझे आपके सवालों का जवाब देकर खुशी होगी। आप इसे सीधे मुझे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको ट्विटर पर हैशटैग माई क्ववेच्शन टू एफएम (#MyQuestionToFM) पर भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: साल 2017 का बजट बनाने में पुरुषों से ज्यादा महिला अधिकारियों की भागीदारी

नोटबंदी के बाद पूरे देश के लोगों की नजर कल पेश होने वाले आम बजट और रेल बजट पर होगी। आम लोगों से लेकर दिग्गज कंपनियां तक इस इंतजार में हैं कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री के पिटारे से उनके लिए क्या निकलेगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली जहां अपना चौथा, वहीं देश का 68 वां आम बजट पेश करेंगे।

गौरतलब है कि बजट का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा।

ये भी पढ़ें: सबसे ज़्यादा बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री है यह... देखिए लिस्ट