.

Education Budget 2021: लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, देशभर में 100 सैनिक और 758 एकलव्य स्कूल खुलेंगे

वित्त मंत्री ने लद्दाख को बड़ा तोहफा देते हुए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Feb 2021, 03:07:11 PM (IST)

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021-22 पेश किया. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग को अहम तवज्जो दी गई है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि बजट 2021-22 में सभी के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है, जिनमें शिक्षा की भूमिका अहम है.

वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में लद्दाख पर विशेष ध्यान दिया गया है. वित्त मंत्री ने लद्दाख को बड़ा तोहफा देते हुए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है. इसके अलावा देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 में आदिवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देशभर के आदिवासी इलाकों में 758 नए एकलव्य मॉडल के स्कूल खोले जाएंगे. एक एकलव्य स्कूल बनाने पर 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि, पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में एक स्कूल बनाने के लिए 48 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

वित्त मंत्री ने बजट 2021-22 पेश करते हुए कहा कि जल्द ही हायर एजुकेशन कमीशन का गठन किया जाएगा. देशभर के 15 हजार स्कूलों को मजबूती दी जाएगी. अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्र-छात्रों के लिए 35 हजार करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप का प्रावधान है. वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा और इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.