.

Budget 2021: यहां जानिए पिछले बजट में कौन से सामान हुए थे महंगे और सस्ते

Budget 2021: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश करेंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Feb 2021, 07:03:46 AM (IST)

नई दिल्ली :

Budget 2021: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश करेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. पिछले साल यानि 1 फरवरी 2020 को पेश किए गए बजट में टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव की वजह से सिगरेट, खाद्य तेल, पंखा, फुटवेअर, किचनवेयर, खिलौने, चबाने वाले तंबाकू, और फर्नीचर जैसे आयातित सामान महंगे कर दिए गए थे. वहीं न्यूजप्रिंट, खेल के सामान और माइक्रोफोन को सस्ता करने का ऐलान किया गया था.

12:42 (IST)

2020 के बजट में ये सामान हो गए थे सस्ते

पिछले बजट में कुछ सामानों के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसकी वजह से ये सामान सस्ते हो गए थे इलेक्ट्रिक गाड़ियां, प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स, न्यूजप्रिंट पेपर, खेल के सामान, माइक्रोफोन
12:42 (IST)

2020 के बजट में ये सामान हो गए थे महंगे

फुटवेअर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण, टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान, माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न, ताला हाथ वाली छननी, कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर, टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन पोर्टेबल ब्लोअर, वॉटर हीटर, इमर्सन हीटर, फर्निचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन, फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर
12:41 (IST)

2020 के बजट में ये सामान हो गए थे महंगे

बजट 2020 में बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनट बटर, छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू महंगे हो गए थे च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन, अखरोट सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा, कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स