.

Budget 2021: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दे सकती हैं किसानों को बड़ी सौगात

एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट का अविभाषण शुरू हो चुका है. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Feb 2021, 11:13:52 AM (IST)

नई दिल्ली :

Budget 2021 Live Updates: एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट का अविभाषण शुरू हो चुका है. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं. वित्त मंत्री के पिटारे से कृषि क्षेत्र में कई लुभावने योजनाएं और घोषणाएं सामने आ सकती है. पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं बता दें केंद्र की नरेंद्र  मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है.