.

कई घंटे बाद बहाल हुई एसबीआई की नेट बैंकिंग सेवा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नेट बैंकिंग और लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन योनो सेवा आखिरकार दोबारा बहाल हुई. इससे पहले कई घंटों तक ऑफ-लाइन रहने के कारण बैंक के हजारों ग्राहक सेवा बहाल होने का इंतजार करते हैं.

IANS
| Edited By :
23 Jul 2019, 10:14:19 AM (IST)

मुंबई:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नेट बैंकिंग और लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन योनो सेवा आखिरकार दोबारा बहाल हुई. इससे पहले कई घंटों तक ऑफ-लाइन रहने के कारण बैंक के हजारों ग्राहक सेवा बहाल होने का इंतजार करते हैं. इस दौरान एसबीआई की बेव आधारित बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण ग्राहक बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शिकायतें करते रहे. हालांकि बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि रखरखाव कार्य के कारण सिस्टम डाउन था.

ये भी पढ़ें: 1 अगस्त से SBI के 42 करोड़ ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी बिल्कुल मुफ्त

बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'प्रिय ग्राहक हमारी सेवाएं दोबारा बहाल हो चुकी हैं. आपको हुए असुविधा के लिए हमें खेद है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि दोबारा कोशिश करें और अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो बताएं.'