.

Honda Activa की बिक्री 2 करोड़ के पार, बनी सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया

एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिनोरू कातु ने कहा कि लगातार 18 साल तक वाहन को और बेहतर बनाने की कोशिशों के कारण यह सफलता मुमकिन हो सकी है.

PTI
| Edited By :
17 Oct 2018, 04:48:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के एक्टिवा स्कूटी की बिक्री बुधवार को 2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी. इसके साथ एक्टिवा देश की सबसे अधिक बिक्री वाली दोपहिया गाड़ी बन गयी है. उसने इस मामले में हीरा मोटोकॉर्प के स्प्लेंडर को पछाड़ दिया है. यह दुनियाभर में सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है.

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, 'हमने आज (बुधवार) दो करोड़ एक्टिवा की बिक्री के आकंड़े को छू लिया. हमें पहले एक करोड़ तक पहुंचने में 15 वर्ष का समय लगा लेकिन दूसरा एक करोड़ के आकंड़े को हमने महज तीन साल में पूरा कर लिया.' एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मिनोरू कातु ने कहा कि लगातार 18 साल तक वाहन को और बेहतर बनाने की कोशिशों के कारण यह सफलता मुमकिन हो सकी है. कंपनी अब तक इस वाहन के पांच संस्करण बाजार में उतार चुकी है.

और पढ़ें: 2019 Aprilia SR 150 स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स