अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा

अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा

अमिताभ बच्चन ने केबीसी में शेयर किया जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा

author-image
IANS
New Update
Amitabh Bachchan recalls injury during ‘Coolie’ shoot: ‘I can never repay my fans’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। सोनी टीवी के फेमस रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन चल रहा है। इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। यहां पर अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट से अपने जीवन के सबसे बड़े पछतावे के बारे में बात की। इस दौरान वो थोड़ा भावुक भी नजर आए।

Advertisment

सोनी टीवी ने इसका एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक महिला कंटेस्टेंट के सामने बैठे हैं और अपने जीवन के इस सबसे बड़े पछतावे को साझा करते दिखाई दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन कहते हैं, हमारे परिवार का वातावरण बहुत साधारण था, परिवार की देखभाल जया करती थीं और मैं बाहर काम पर जाता था। हमारे मन में एक दुख रहा है कि हम बचपन में बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, क्योंकि मैं सुबह से रात तक काम करता था। सुबह निकलते थे तो बच्चे सो रहे होते थे और रात में वापस आते तब भी बच्चे सोते थे। तो समय नहीं मिला, इसलिए जया ने उनको संभाला।

कभी-कभी लगता है कि काश हम भी अभिषेक या श्वेता के साथ और वक्त बिता पाते, लेकिन फिर ये तय हुआ कि मैं रविवार को काम नहीं करूंगा। संडे का दिन बच्चों के लिए होता था। हम साथ खेलते थे, कूदते थे, और आज भी ये प्रथा हमारे यहां जारी है। हम लोग संडे के दिन कम से कम एक वक्त का खाना साथ में जरूर खाते हैं।

इससे पहले अमिताभ ने ‘केबीसी-19’ के एक एपिसोड में अपनी पुरानी तस्वीरों के बारे में भी बात की थी। एक्टर ने कहा था कि आज के समय में जब वो अपनी पुरानी तस्वीरों को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि ये कैसे कपड़े उन्होंने पहने हैं। उन्हें देखकर वो खूब हंसते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि समय के साथ लोगों की सोच और सपने भी बदल जाते हैं।

‘केबीसी-19’ के नए एपिसोड सोमवार से शुक्रवार सोनी टीवी पर प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके नए एपिसोड देखने के साथ ही लोग अमेजन पर उनके सवालों का जवाब देकर 5 हजार रुपए तक इनाम भी जीत सकते हैं।

--आईएएनएस

जेपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment