अमेरिकी उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, एक गिरफ्तार; जांच जारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, एक गिरफ्तार; जांच जारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के घर पर हमला, एक गिरफ्तार; जांच जारी

author-image
IANS
New Update
Jaipur: JD Vance Addresses at RIC Centre

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है कि कौन उनके आवास के अंदर घुसा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Advertisment

अमेरिकी मीडिया ने संघीय कानून प्रवर्तन के सूत्रों के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति वेंस के ओहायो आवास पर हुई घटना के बाद एक व्यक्ति कस्टडी में है और जांच चल रही है।

सीएनएन ने यूएस सीक्रेट सर्विस के हवाले से बताया कि वेंस परिवार घटना के दौरान घर पर नहीं था। वहीं शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि हमलावर उपराष्ट्रपति वेंस के घर में नहीं घुसा था।

अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने घटना की तस्वीर साझा की है, जिसमें घर की खिड़कियों को नुकसान दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि असल में क्या हुआ।

कानून प्रवर्तन अधिकारी ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उसके परिवार को टारगेट कर रहा था।

डब्लूसीपीओ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह वेंस के घर की कई खिड़कियां टूटी हुई मिलीं। हालांकि वेंस और उनका परिवार जनवरी 2025 में ही वॉशिंगटन में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन सिनसिनाटी में उनकी प्रॉपर्टी अभी भी उनके पास है, जहां वे अक्सर रहते हैं।

अमेरिकी मीडिया ने बताया कि मौके के वीडियो फुटेज में अधिकारी अंधेरे में घर के आस पास चलते हुए दिखे; उनकी फ्लैशलाइट से देखा जा सकता है कि कम से कम तीन खिड़कियों में छेद हो गए। फिलहाल इस घटना को लेकर विस्तार से जानकारी सामने नहीं आई है।

--आईएएनएस

केके/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment