अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा

अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा

अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा

author-image
IANS
New Update
अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले– भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

करनाल, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भारत अपनी अर्थव्यवस्था और किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।

Advertisment

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक व्यापारी देश है और वो अपने व्यापार का ख्याल रखता है। लेकिन, हमने अपने देश और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भर बन रहा है और किसी भी विदेशी दबाव में नहीं आने वाला है।

कृषि मंत्री करनाल के एनडीआरआई संस्थान के सभागार में आयोजित किसान उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस दौरान हरियाणा के किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और जैसे ही प्रधानमंत्री ने योजना की राशि जारी की, किसानों के खातों में रकम पहुंच गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम के दौरान करनाल सहित हरियाणा के अन्य जिलों में भी किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसानों ने कहा कि पीएम किसान योजना से उन्हें समय पर सहायता मिलती है और इससे खेती के जरूरी खर्चों में बड़ी मदद मिलती है।

मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पीएम किसान योजना हर किसान के लिए वरदान है, चाहे वह दो कनाल का किसान हो या एक कनाल का। यह योजना देश के हर हिस्से में लाभ पहुंचा रही है, विशेषकर उन राज्यों में जहां किसान सीमित संसाधनों में खेती करते हैं। मोदी जी की यह सोच है कि देश का हर किसान मजबूत बने।

श्याम सिंह राणा ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर कहा कि दुनिया की नजरें हमारे देश के 140 करोड़ उपभोक्ताओं के बाजार पर हैं। वे यहां अपने उत्पाद बेचना चाहते हैं, इसलिए टैरिफ जैसे हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री और सरकार इन रणनीतियों को अच्छी तरह समझती है और भारत को किसी के दबाव में नहीं आने देगी। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देशवासी स्वदेशी सामान खरीदें। इससे भारत की आर्थिक मजबूती होगी और हम दुनिया में आत्मनिर्भर बनेंगे।

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त जारी होने पर किसानों ने प्रधानमंत्री और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें हर साल 6 हजार रुपए की मदद पीएम किसान योजना के तहत समय पर मिलती है, जिससे बीज, खाद और अन्य जरूरतों में सहूलियत होती है।

--आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment