अमेरिकी सरकार ने चीन को एनवीडिया एच200 चिप्स के निर्यात को मंजूरी दी

अमेरिकी सरकार ने चीन को एनवीडिया एच200 चिप्स के निर्यात को मंजूरी दी

अमेरिकी सरकार ने चीन को एनवीडिया एच200 चिप्स के निर्यात को मंजूरी दी

author-image
IANS
New Update
अमेरिकी सरकार ने चीन को एनवीडिया एच200 चिप्स के निर्यात को मंजूरी दी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी सरकार ने 13 जनवरी को एनवीडिया को चीन में अपने एच200 कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) चिप्स के निर्यात की मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद चीन के ग्राहकों को एच200 चिप्स की आपूर्ति दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।

Advertisment

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अमेरिकी सरकार एनवीडिया को चीन को एच200 एआई चिप्स बेचने की अनुमति देगी।

हालांकि, यह बिक्री अमेरिकी वाणिज्य विभाग की मंजूरी और सुरक्षा जांच के तहत होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन सौदों से अमेरिका को लेनदेन शुल्क के रूप में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा भी मिलेगा।

एनवीडिया के चेयरमैन और सीईओ जेन्सेन हुआंग पहले ही कई बार कह चुके हैं कि चीन एआई के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा बाजार है। उनका कहना है कि अगले दो से तीन वर्षों में चीन का एआई बाजार 50 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

उन्होंने यह भी साफ कहा है कि इस बाजार को खोना एनवीडिया के लिए बड़ा नुकसान होगा और अमेरिका को यह समझना चाहिए कि एआई की वैश्विक दौड़ में वह अकेला खिलाड़ी नहीं है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment