अमेरिका में बर्फबारी का असर, करीब 9 हजार से ज्यादा विमानों का संचालन बाधित

अमेरिका में बर्फबारी का असर, करीब 9 हजार से ज्यादा विमानों का संचालन बाधित

अमेरिका में बर्फबारी का असर, करीब 9 हजार से ज्यादा विमानों का संचालन बाधित

author-image
IANS
New Update
Baramulla: A top view of houses covered in a blanket of snow during the season's first snowfall

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

न्यूयॉर्क, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। ठंड, बर्फबारी और कोहरे का असर विमानों के संचालन पर भी देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से कई विमान देर से उड़ान भर रही हैं, और कई विमानों को रद्द किया जा रहा है। स्थानीय समयानुसार, शनिवार सुबह अमेरिका के पूर्वोत्तर में बर्फबारी हुई। इसका असर हवाई ट्रैफिक पर देखने को मिला।

Advertisment

बता दें कि इन दिनों छुट्टियों का समय चल रहा है। ऐसे में पहले से ही भीड़ ज्यादा होने की उम्मीद रहती है। करीब 9 हजार से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द हो गईं या देर से उड़ान भरीं।

हालांकि, बर्फबारी की वजह से वीकेंड पर हवाई जहाजों का ट्रैफिक रुक गया। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के अधिकारियों को मौसम की इमरजेंसी जारी करनी पड़ी। हालांकि, बर्फ वाला तूफान सुबह तक कम हो गया था।

न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में इमरजेंसी की घोषणा के साथ पूर्वोत्तर के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को खराब मौसम की वजह से सड़कों से दूर रहने की सलाह दी गई। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, न्यूयॉर्क के लोगों की सुरक्षा मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और मैं इस तूफान के दौरान बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की अपील करती रहूंगी।

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम की भविष्यवाणी वाले सेंटर के मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शनिवार सुबह तक, सेंट्रल न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज से लेकर राज्य के दक्षिण-पूर्व में लॉन्ग आइलैंड और कनेक्टिकट तक के इलाके में लगभग छह से 10 इंच (15 से 25 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी थी।

ओरावेक ने कहा, न्यूयॉर्क सिटी में रात भर में दो से चार इंच बर्फ गिरी। सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ गिरी, जो 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। अच्छी खबर यह है कि सबसे ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। आज सुबह कुछ हल्की बर्फबारी बाकी है, जो दोपहर तक कम हो जाएगी।

ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार को शाम तक 9,000 से ज्यादा घरेलू अमेरिकी विमान रद्द या लेट हो गए। इनमें से कई न्यूयॉर्क क्षेत्र में थे, जिसमें जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लागार्डिया एयरपोर्ट और नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं।

पेन्सिलवेनिया और मैसाचुसेट्स के ज्यादातर हिस्सों के लिए बर्फबारी की चेतावनी और सर्दियों के मौसम की सलाह भी जारी की गई थी।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment