अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार चीन है : चीनी प्रवक्ता

अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार चीन है : चीनी प्रवक्ता

अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार चीन है : चीनी प्रवक्ता

author-image
IANS
New Update
अमेरिका के साथ सहयोग करने को तैयार चीन है : चीनी प्रवक्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने 5 दिसंबर को मादक पदार्थ मुद्दे पर चीन-अमेरिका सहयोग पर संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

Advertisment

प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल चीन और अमेरिका के मादक पदार्थ पाबंदी विभागों ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बुसान भेंट-वार्ता में बनी समानताओं को संजीदगी से लागू कर सक्रियता से सहयोग किया। इससे उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त हुए। दोनों पक्षों ने अनेक मामलों में संयुक्त जांच व निपटारा किया। दोनों पक्षों की विभागीय कार्य दल घनिष्ठ संपर्क में हैं। हाल ही में दोनों पक्षों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एक-दूसरे को कार्य की प्रगति की ब्रीफिंग की और अगले चरण में प्राथमिक मुद्दों पर विचार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ सहयोग करेगा ताकि एक साथ विश्व में मुख्य मादक पदार्थ समस्याओं का निपटारा किया जाए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment