/newsnation/media/media_files/thumbnails/8aee000ce573c0ce6b0832fa1c2f122f-193394.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जिस तरह से कार्रवाई की है, उसका दायरा बहुत अलग था। इसके साथ ही मलेशियाई पीएम ने अमेरिका पर संप्रभु देश के खिलाफ ताकत का गैरकानूनी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा, मैंने वेनेजुएला में हो रही घटना पर गहरी चिंता के साथ नजर रखी है। वेनेजुएला के नेता और उनकी पत्नी को अमेरिका के एक सैन्य ऑपरेशन में पकड़ा गया, जिसका दायरा और तरीका बहुत अलग था। ऐसी हरकतें अंतर्राष्ट्रीय कानून का साफ उल्लंघन हैं और एक संप्रभु देश के खिलाफ ताकत का गैर-कानूनी इस्तेमाल हैं।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को बिना किसी बेवजह देरी के रिहा किया जाना चाहिए। वजहें चाहे जो भी हों, किसी मौजूदा सरकार के प्रमुख को बाहरी कार्रवाई से जबरदस्ती हटाना एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। यह देशों के बीच ताकत के इस्तेमाल पर लगी बुनियादी रोक को खत्म करता है और अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर को मजबूत करने वाले कानूनी ढांचे को कमजोर करता है।
मलेशियाई प्रधानमंत्री ने कहा, वेनेजुएला के लोगों को अपना राजनीतिक भविष्य खुद तय करना है। जैसा कि इतिहास ने दिखाया है, बाहरी ताकतों की वजह से नेतृत्व में अचानक बदलाव से फायदे से ज्यादा नुकसान होगा, खासकर ऐसे देश में जो पहले से ही लंबे समय से आर्थिक तंगी और गहरे सामाजिक तनाव से जूझ रहा है।
उन्होंने कहा कि मलेशिया देशों के बीच शांतिपूर्ण रिश्तों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून और संप्रभु के सम्मान को सबसे जरूरी मानता है। कंस्ट्रक्टिव एंगेजमेंट, बातचीत, और तनाव की स्थिति को कम करना ही ऐसे नतीजे की ओर सबसे भरोसेमंद रास्ता है जो आम लोगों की रक्षा करे और वेनेजुएला के लोगों को बिना किसी और नुकसान के अपनी जायज उम्मीदों को पूरा करने दे।
वहीं दूसरी ओर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्रमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ब्रिटेन ने लंबे समय से वेनेजुएला में सत्ता के बदलाव का समर्थन किया है। हम मादुरो को एक नाजायज राष्ट्रपति मानते थे और उनके राज के खत्म होने पर हमें कोई दुख नहीं है। मैंने आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय कानून के लिए अपना समर्थन दोहराया। ब्रिटेन की सरकार आने वाले दिनों में अमेरिका के अपने साथियों के साथ बदलते हालात पर चर्चा करेगी क्योंकि हम एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से एक जायज सरकार बनाना चाहते हैं जो वेनेजुएला के लोगों की इच्छा को दिखाए।
--आईएएनएस
केके/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us