ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल: विजेंद्र गुप्ता

ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल: विजेंद्र गुप्ता

ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस रही सफल: विजेंद्र गुप्ता

author-image
IANS
New Update
ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस रही सफल : विजेंद्र गुप्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विधानसभा में ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया। यह सम्‍मेलन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

Advertisment

इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिल्ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्ता ने संबोधित किया।

दिल्ली विधानसभा के स्‍पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस का समापन हो गया। पूरे देश के 30 राज्‍यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। लगातार दो दिन कार्यक्रम हुए हैं, सब ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की गई है जो मील का पत्थर साबित होगी। हमारी प्रदर्शनी को भी बहुत सराहा जा रहा है। डाक टिकट भी जारी किया गया है।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में लगी प्रदर्शनी 26 अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक लोग इस प्रदर्शनी को देख सकते हैं। इसका समापन 31 अगस्त को होगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के हर नागरिक को इतिहास से परिचित होना चाहिए, क्योंकि यह नागरिक को गौरव देता है। जो सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था उसको साकार किया गया, इसकी जानकारी देश को होनी चाहिए।

सिक्किम के स्पीकर मिंगमा नोरबू शेरपा ने कहा कि हमें दिल्ली आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं दिल्ली विधानसभा स्पीकर को धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने देश के सभी स्पीकर को कार्यक्रम से जुड़ने का मौका दिया।

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस कक्ष में आज उपस्थित हैं, वो आजादी और देश के लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों का सभागार है। 1925 में ये पहले नेशनल असेंबली का साक्षी रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment