अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर

अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर

अक्षरा सिंह ने 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो किया शेयर

author-image
IANS
New Update
अक्षरा सिंह ने शेयर किया 'पटना की जगुआर' का बीटीएस वीडियो

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना पटना की जगुआर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। इसी बीच, अभिनेत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर गाने के रिहर्सल का बीटीएस वीडियो पोस्ट किया।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वीडियो में अभिनेत्री पटना की जगुआर गाने को लेकर रिहर्सल करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर का फैशनेबल टॉप के साथ ब्लैक कलर का पैंट भी पहना हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, रिहर्सल मोड, बीटीएस, पटना की जगुआर।

अक्षरा सिंह की इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में प्यार जता रहे हैं। कोई उनके लुक को फायर बता रहा है, तो कोई उन्हें क्वीन कहकर बुला रहा है।

एक यूजर ने लिखा, मुझे तो भोजपुरी में सबसे अच्छी हीरोइन अक्षरा सिंह ही लगती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, सुपरहिट है गाना। एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत-बहुत अच्छा है गाना, अक्षरा जी।

अक्सर रोमांटिक और ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह पटना की जगुआर गाने में एकदम एक्शन अवतार में दिखाई दी हैं। इसमें वह कई गुंडों से भिड़ती हुई दिखाई देती हैं। फैंस उनके इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। यह गाना अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं और म्यूजिक को भी डायरेक्ट किया है। वहीं, अक्षरा ने इसमें अभिनय के साथ-साथ आवाज भी दी है।

मेकर्स ने गाने को अक्षरा सिंह के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया था।

अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं। उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह से जुड़ चुका है। एक समय था, जब दोनों का रिश्ता सुर्खियों में रहा, लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आ गई। अलगाव के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिससे उनके व्यक्तिगत जीवन में काफी उथल-पुथल मची।

--आईएएनएस

एनएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment