अखिलेश ने 'ऑपरेशन महादेव' पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- 'अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार'

अखिलेश ने 'ऑपरेशन महादेव' पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- 'अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार'

अखिलेश ने 'ऑपरेशन महादेव' पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- 'अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार'

author-image
IANS
New Update
अखिलेश ने 'ऑपरेशन महादेव' पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- 'अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन महादेव का जिक्र करते हुए विपक्ष के सवालों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है।

Advertisment

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में हुए ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, हम सब आतंकवादियों के मारे जाने के पक्ष में हैं, लेकिन ये सवाल जरूरी है कि ये ऑपरेशन ठीक उसी वक्त क्यों हुआ, जब संसद में चर्चा चल रही थी? क्या इसका मकसद राजनीतिक लाभ उठाना था?

पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए लोकसभा में कहा, पहलगाम के हमलावरों को कल (सोमवार) हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत उनके अंजाम तक पहुंचा दिया है, लेकिन मैं हैरान हूं कि यहां ठहाके लगाकर पूछा गया कि यह आखिरकार कल ही क्यों हुआ? क्या इस ऑपरेशन के लिए सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था? इन लोगों को क्या हो गया है? हताशा और निराशा इस हद तक।

उन्होंने आगे कहा, पिछले कई सप्ताह से यह कहा जा रहा था कि ऑपरेशन सिंदूर हुआ, वो ठीक है, लेकिन पहलगाम के आतंकियों का क्या हुआ? अब जब उनको अंजाम तक पहुंचाया गया है तो वे पूछ रहे हैं कि कल क्यों हुआ?

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, शास्त्रों में कहा गया है कि जब राष्ट्र शस्त्र से सुरक्षित होते हैं तो तभी वहां शास्त्र और ज्ञान की चर्चाएं जन्म ले पाती हैं। जब सीमा पर सेनाएं मजबूत होती हैं, तभी लोकतंत्र प्रखर होता है। ऑपरेशन सिंदूर बीते दशक में भारत की सेना के सशक्तिकरण का एक साक्षात प्रमाण है। कांग्रेस के शासन के दौरान सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में सोचा तक नहीं जाता था। आज भी आत्मनिर्भर शब्द का मजाक उड़ाया गया। हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने मौके खोजती रहती है। छोटे-छोटे हथियारों के लिए विदेशों पर निर्भरता यह इनका कार्यकाल रहा है। बुलेटप्रूफ जैकेट और नाइट विजन कैमरा तक नहीं होते थे। ये लिस्ट भी बहुत लंबी है। बोफोर्स और हेलिकॉप्टर हर चीज के साथ घोटाला जुड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, हमारी सेनाओं को आधुनिक हथियारों के लिए दशकों तक इंतजार करना पड़ा। इतिहास गवाह है कि जब रक्षा के क्षेत्र में भारत की आवाज सुनाई देती थी। जब तलवारों से युद्ध लड़ा जाता था, तब भी भारत में बनी तलवारें श्रेष्ठ मानी जाती थी। मगर, आजादी के बाद रक्षा क्षेत्र में हमारे दायरे को सोच समझकर तबाह कर दिया गया। रक्षा क्षेत्र को दुर्बल किया गया। रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के लिए रास्ते बंद कर दिए गए। अगर इसी नीति पर हम चलते तो भारत ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने ये हाल करके रखा था। भारत को सोचना पड़ता कि अगर कोई एक्शन लेना है तो शस्त्र कहां से मिलेंगे, इसकी टेंशन होती। बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियार सेना को मिले और उन्होंने इस ऑपरेशन में बहुत निर्णायक भूमिका निभाई।

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, एक दशक पहले भारत के लोगों ने संकल्प लिया कि हमारा देश सशक्त, आत्मनिर्भर और आधुनिक राष्ट्र बने। रक्षा, सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में बदलाव के लिए ठोस कदम उठाए गए। देश में सेना के अंदर जो बदलाव हुए, वो आजादी के बाद पहली बार हुए हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का विचार कोई नया नहीं था। दुनिया में इस पर प्रयोग चलते हैं, लेकिन भारत में निर्णय नहीं होते। मगर, हमने ऐसा करके दिखाया और मैं तीनों सेनाओं का अभिनंनदन करता हूं, जिन्होंने यह स्वीकार किया।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment