अखिलेश के राज में आजम खां के चाबुक से चलती थी सत्ता की लगाम: केशव प्रसाद मौर्या

अखिलेश के राज में आजम खां के चाबुक से चलती थी सत्ता की लगाम: केशव प्रसाद मौर्या

अखिलेश के राज में आजम खां के चाबुक से चलती थी सत्ता की लगाम: केशव प्रसाद मौर्या

author-image
IANS
New Update
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Addresses Event in Meerut

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 16 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जेल में बंद आजम खान को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासन में सत्ता की असली ताकत आजम खान के चाबुक से चलती थी।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब सपा बहादुर अखिलेश यादव के शासन में सत्ता की असली ताक़त आजम खान के चाबुक से चलती थी। यह पूरा प्रदेश जानता था, सपा के वही भाईजान अब अपनी पार्टी के लिए ना तो घर के हैं और ना ही घाट के।

केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा के गलियारों में यह चर्चा भी आम है कि अपने बहादुर का नाम सुनकर उनको मितली आने लगती है। इसके पहले केशव ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि हिंदुओं की आस्था को व्यापार बताने का दुस्साहस करने वाले सपा बहादुर अखिलेश यादव ने सही मायने में मुस्लिम, मस्जिद और मदरसों को अपने वोट का बाज़ार बना रखा है। सपाईयों को अपने बहादुर से समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर मदरसावादी पार्टी रखने की मांग करनी चाहिए।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों जेल में बंद हैं। उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। बीते दिनों उनकी पत्नी उनसे मिलने जेल पहुंची थी। तंजीन ने कहा, अब हमें सपा से कोई उम्मीद नहीं है। सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है। आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने सफाई दी।

उन्होंने कहा था कि हमने आजम खान की हर संभव मदद करने की कोशिश की। अब उनकी मदद अल्लाह, ईश्वर और अदालत ही कर सकते हैं। यही सच है। मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन अपनी अलग राय व्यक्त कर चुके हैं। फिलहाल सपा इस मुद्दे पर खामोश है।

--आईएएनएस

विकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment