ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

author-image
IANS
New Update
ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को बनाएगा सशक्त : पीएमओ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से शुक्रवार को ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) को लेकर कहा गया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक आर्टिकल में बताया है कि दोनों देश के बीच यह समझौता कैसे भारतीय किसानों और छोटे उद्योगों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Advertisment

पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा गया, केंद्रीय मंत्री गोयल के लिखे आर्टिकल में जानकारी मिलती है कि भारत-ब्रिटेन के बीच सीईटीए कैसे भारतीय किसानों के साथ-साथ छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक न्यूजपेपर आर्टिकल शेयर करते हुए बताते हैं कि यह समझौता भारतीय किसानों, मछुआरों, कारीगरों और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा, साथ ही रोजमर्रा के उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने लिखा, यह समझौता इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि नया भारत किस प्रकार व्यापार करता है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा, पीएम मोदी के गतिशील नेतृत्व में ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन सीईटीए पर हस्ताक्षर के अवसर पर, मैं लिख रहा हूं कि यह समझौता यूके में भारतीय उत्पादों और सेवाओं की बाजार पहुंच को किस प्रकार महत्वपूर्ण रूप से उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में अहम होगा, जिससे रोजगार सृजन में वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि हमारे किसानों, मछुआरों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), सेवा पेशेवरों, कारीगरों आदि को सशक्त बनाकर, यह व्यापक व्यापार समझौता नए द्वार खोलेगा, जिससे गुणवत्ता और उत्कृष्टता से युक्त भारतीय वस्तुओं को ब्रिटेन के बाजार में अधिक सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा को आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि थोड़े समय में ही प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment