'आइशा' के 15 साल पूरे, सोनम कपूर ने बताया क्यों यह फिल्म है उनके लिए खास

'आइशा' के 15 साल पूरे, सोनम कपूर ने बताया क्यों यह फिल्म है उनके लिए खास

'आइशा' के 15 साल पूरे, सोनम कपूर ने बताया क्यों यह फिल्म है उनके लिए खास

author-image
IANS
New Update
Sonam Kapoor on ‘Aisha’: For the first time in Bollywood, fashion wasn’t just a background

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म आइशा को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सोनम ने फिल्म के बारे में बतया कि जब वे और उनकी बहन रिया कपूर इस फिल्म पर काम कर रही थीं, तब ही दोनों ने ये तय किया था, कि इस फिल्म के जरिए वे फैशन के साथ कुछ नया करेंगी।

Advertisment

फिल्म को याद करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, जब हम फिल्म आइशा बना रहे थे, तब हमारा उद्देश्य कोई सामाजिक बदलाव लाना नहीं था। हमारा मकसद ऐसी फिल्म बनाना था, जिसे देखकर हमें खुद मजा आए, और उस तरह की फिल्में उस वक्त बॉलीवुड में नहीं बन रही थीं।

अभिनेत्री ने आगे कहा, जब लोगों ने यह फिल्म देखी, तो उन्हें आयशा कुछ खास लगी और उन्होंने हमें बताया कि यह फिल्म उस दौर के यूथ के लिए बहुत खास और अलग थी।

सोनम कपूर ने कहा, फिल्म बनाते समय हमें शुरू से पता था कि हम फैशन के साथ कुछ नया और मजेदार करना चाहते हैं। ऐसा जो स्टाइलिश हो, लेकिन आम लोगों को भी ये आसानी से समझ आए।

उन्होंने यह भी बताया, मुझे और रिया को यह सब बहुत पसंद था। हमें पता था कि और लोग भी फैशन को पसंद करते हैं, लेकिन उस वक्त तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी थी, जो सिर्फ लड़कियों, उनकी लाइफस्टाइल और फैशन को इतनी खुलकर दिखाए। हम इस बात से अंजान थे कि आइशा भारतीय यूथ, सिनेमा और दुनियाभर के साउथ एशियाई लोगों की सोच और पॉप कल्चर (लोकप्रिय संस्कृति) पर कैसा प्रभाव डालेगी।

आइशा ने बॉलीवुड में फैशन को लेकर एक नई शुरुआत की। यह ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें फैशन को साइड में नहीं रखा गया, बल्कि उसे पूरी कहानी का हिस्सा बनाया गया। इससे लोगों ने यह समझना शुरू किया कि कपड़े सिर्फ पहनने की चीज नहीं हैं, बल्कि वे हमारी सोच और स्टाइल को दिखाने का तरीका भी हैं।

सोनम कपूर ने बताया कि आइशा फिल्म उनके दिल के बहुत करीब क्यों है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आज भी आइशा मेरे दिल में और मेरी तरह हर लड़की के दिल में एक खास जगह रखती है, क्योंकि फिल्म में मेरे किरदार आइशा से लोग बहुत आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। आइशा ऐसी लड़की है, जो बिना किसी झिझक के खुद को समझने और अपनी पहचान बनाने की कोशिश करती है और यही बात आज की हर लड़की को उसमें खुद की झलक दिखाती है।

फिल्म आइशा से रिया कपूर ने निर्माता के तौर पर डेब्यू किया था, वहीं इसका निर्देशन राजश्री ओझा ने किया था। फिल्म में सोनम कपूर, अमृता पुरी और ईरा दुबे मुख्य भूमिकाओं में थीं।

फिल्म की कहानी आइशा नाम की एक अमीर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लोगों के रिश्ते जोड़ना बहुत पसंद है। लेकिन उसके दोस्त अर्जुन को उसकी ये आदत पसंद नहीं आती। यह फिल्म अंग्रेजी नॉवेल एम्मा पर आधारित है।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment