एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट

एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट

एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट

author-image
IANS
New Update
एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों की सहायता पर दिया अपडेट

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। एयर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की सहायता का आश्वासन दिया था। इससे जुड़ी एक अहम अपडेट कंपनी ने शनिवार को दी।

Advertisment

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, एयर इंडिया एआई-171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम उनके नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। एक महीने से भी पहले एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों की तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25 लाख रुपये का अंतरिम भुगतान जारी करना शुरू किया था। यह अंतरिम भुगतान किसी भी अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएगा।

एयर इंडिया ने अब तक 229 मृत यात्रियों में से 147 के अलावा दुर्घटनास्थल पर जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को भी अंतरिम मुआवज़ा जारी कर दिया है। इसके अलावा, 52 अन्य लोगों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है, जिनके परिवारों को अंतरिम मुआवजा जारी किया जाएगा।

टाटा समूह ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट भी पंजीकृत किया है। ट्रस्ट ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बी.जे. मेडिकल कॉलेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का संकल्प लिया है।

ट्रस्ट दुर्घटना के बाद सहायता और सेवा प्रदान करने वाले प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं, चिकित्सा एवं आपदा राहत पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों को हुए किसी भी आघात या संकट से राहत दिलाने के लिए भी सहायता प्रदान करेगा।

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति ही बचा था, जो एक यात्री था।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment