एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार

एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार

एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार

author-image
IANS
New Update
एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्‍ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल करने का अनुरोध किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए गठबंधन को इंडिया महागठबंधन हराने वाली है। एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि इस पर निर्णय तेजस्‍वी यादव लेंगे, महागठबंधन में जितने लोग शामिल होगें, हम उतने ही मजबूत होंगे। इंडिया गठबंधन 243 सीटों पर काम कर रही है। हम सब मिलकर एनडीए गठबंधन को आने वाले चुनाव में हराएंगे।

वहीं, सीईसी ज्ञानेश कुमार के द्वारा दिए बयान कि बिहार में मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया अच्छे से चल रही है तय समय पर पूरा हो जाएगा। इस पर मनोज कुमार ने सवाल किया कि क्‍या यह सत्‍यापन करने का सही समय है। सरकार ने सर्वे करवाया और इसमें पता चला कि बिहार में इनकी सरकार बनने वाली नहीं है। ऐसे में एनडीए सरकार ने चुनाव आयोग का सहारा लिया है। संविधान में हर भारतीय को वोट करने का अधिकार दिया है। कांग्रेस बिहार के मतदाताओं की आवाज बनेगी।

वहीं,भाजपा नेत्री कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी में प्राकृतिक आपदा की वजह से हुए नुकसान को लेकर भाजपा के दो नेता आपस में ही भिड़ गए। कंगना रनौत ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, मंडी की देखभाल वह कर सकती हैं।

इस पर कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एक ही पार्टी के नेता आपस में ही सवाल-जवाब कर रहे हैं। अगर कांग्रेस पार्टी सवाल उठाती तो विपक्ष के होने के नाते हम गलत हो जाते। असल में भाजपा के लोगों से जनता ऊब चुकी है, यह लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप के सिवाय जनता के हित में कोई काम नहीं करते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment