अहमदाबाद में बिहार समाज का विरोध प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ फूटा गुस्सा

अहमदाबाद में बिहार समाज का विरोध प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ फूटा गुस्सा

अहमदाबाद में बिहार समाज का विरोध प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ फूटा गुस्सा

author-image
IANS
New Update
अहमदाबाद में बिहार समाज का विरोध प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी के खिलाफ फूटा गुस्सा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अहमदाबाद, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में रविवार को बिहार समाज के सैकड़ों लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ सड़क पर उतर आए। यह विरोध प्रदर्शन बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर किया गया।

Advertisment

इस कार्यक्रम में नरोड़ा विधानसभा की भाजपा विधायक डॉ. पायल बेन कुकरानी और बापूनगर से भाजपा विधायक दिनेश सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की।

इस मौके पर पायल बेन कुकरानी ने कहा, बिहार में चुनाव नजदीक हैं, लेकिन विपक्ष ने अब तक कोई काम नहीं किया। अब जब भाजपा सरकार विकास कर रही है तो विपक्षी नेता अपशब्दों का सहारा लेकर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी। पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई। पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। जब तक विपक्षी नेता माफी नहीं मांगते, प्रदर्शन जारी रहेगा।

विधायक दिनेश सिंह कुशवाह ने कहा, एक वैश्विक नेता के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल असहनीय है। बिहार समाज के लोग इसलिए एकजुट हुए हैं ताकि विपक्ष को अपनी गलती का एहसास हो और वह माफी मांगे और शर्मिंदगी जाहिर करे।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इंडिया गठबंधन के मंच से न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले गए, बल्कि बिहार और वहां की जनता का भी अपमान किया गया। उन्होंने इस बयान को सिर्फ एक राजनीतिक हमला नहीं, बल्कि मातृशक्ति और पूरे बिहार का अपमान बताया।

प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। पुलिस बल मौके पर तैनात था, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रही। आयोजकों ने साफ कहा कि बिहार और मातृशक्ति के सम्मान के लिए अगर जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी ऐसे विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment