आगरा में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

आगरा में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

आगरा में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

author-image
IANS
New Update
Representative Image, (Photo - IANS)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

आगरा, 23 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में बुधवार सुबह दयाल बाग इलाके के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। दोनों स्कूल न्यू आगरा थाना क्षेत्र में स्थित हैं। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्कूलों को खाली करवाकर तलाशी शुरू की गई।

Advertisment

धमकी भरा ई-मेल अंग्रेजी में था, जिसमें दावा किया गया कि कुछ ही देर में स्कूलों में विस्फोट कर दिया जाएगा। इस खबर से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूलों ने तुरंत छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली।

बाद में बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वॉड) को भी बुलाया गया, जिसने स्कूल परिसरों की बारीकी से जांच की। राहत की बात यह रही कि तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला।

साइबर सेल की मदद से ई-मेल की उत्पत्ति और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

इससे पहले ताजमहल, रेलवे स्टेशन और अन्य प्रमुख स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन जांच में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली।

18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 40 से अधिक निजी स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी ईमेल के जरिए ही मिली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू की और किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

18 जुलाई को ही दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले थे। दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बम निरोधक दस्तों, अग्निशमन विभाग और अन्य आपातकालीन टीमों को स्कूलों में भेजा। दिल्ली के स्कूलों में भी कोई विस्फोटक नहीं मिला। छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और स्कूल परिसरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment