आगरा, 19 जुलाई (आईएएनएस)। ताजनगरी आगरा को सावन के पवित्र मास में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। आगरा के प्रमुख आस्था केंद्र, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार ने 1.40 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।
यह पहल कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के विशेष प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस प्राचीन मंदिर के कायाकल्प का प्रस्ताव रखा था।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना है कि प्रदेश के जीर्ण-शीर्ण हो चुके प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें आकर्षक पर्यटन और तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया जाए। इसी दिशा में आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कुछ मंदिरों के लिए प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर को प्राथमिकता दी गई।
उन्होंने कहा, सावन के पवित्र माह में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार स्वीकृत होना ताजनगरी के लिए मुख्यमंत्री योगी और राज्य सरकार का बड़ा उपहार है। जल्द ही इस मंदिर का कायाकल्प होगा, जिससे शिव भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह स्थल पर्यटन के लिहाज से भी आकर्षक बनेगा।
पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर आगरा के शिव भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर न केवल धार्मिक, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। लंबे समय से इस मंदिर की स्थिति जीर्ण-शीर्ण थी, जिसके कारण स्थानीय श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों में इसके जीर्णोद्धार की मांग थी।
स्वीकृत बजट से मंदिर का सौंदर्यीकरण, मरम्मत और बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि यह मंदिर पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर हमारे लिए आस्था का प्रतीक है। इसका जीर्णोद्धार होने से न केवल मंदिर की गरिमा बढ़ेगी, बल्कि सावन में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भी सुविधा होगी।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.