अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई से नहीं बचेगा : रोहन गुप्ता

अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई से नहीं बचेगा : रोहन गुप्ता

अगर किसी ने गलत किया है तो कार्रवाई से नहीं बचेगा : रोहन गुप्ता

author-image
IANS
New Update
BJP spokesperson Rohan Gupta

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ हुई कार्रवाई के संबंध में कहा कि अगर दोनों में से किसी ने भी कुछ गलत किया है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। यह लोग ईडी की कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर इन लोगों को लगता है कि दबाव की राजनीति करके जांच एजेंसी की कार्रवाई से बच जाएंगे, तो यह इनकी गलतफहमी है। उन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए। ईडी ने बाकायदा इन दोनों ही मामले की जांच की है। इन दोनों ही मामलों की जांच पूरी विधिवत तरीके से की गई है। इसके बाद ही जांच एजेंसी की ओर से यह कदम उठाया गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, तो उसके खिलाफ जांच एजेंसी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। कड़ी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कांग्रेस की जहां कहीं भी सरकार है, वहीं पर ही क्यों भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं? जब इन लोगों के नाम भ्रष्टाचार के मामले में सामने आते हैं, तो ये संविधान का सहारा लेकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। जिसे इस देश की जनता किसी भी कीमत पर माफ नहीं करने वाली है, क्योंकि अब इस देश की जनता इनके चाल-चरित्र-चेहरे को जान चुकी है।

वहीं, भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केरल में दिए उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सीपीए और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में भावनाओं की कमी’ है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का नैरेटिव अब इस देश के खिलाफ हो चुका है। ऐसी स्थिति में अब कांग्रेस के पास कोई नैतिक हक नहीं है कि वो किसी दूसरे संगठन को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करे। अगर उनकी ओर से कोई भी टिप्पणी की गई, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से कांवड़ियों का पंजीकरण कराए जाने की मांग पर रोहन गुप्ता ने कहा कि हर धर्म की ओर से इस तरह की यात्राएं निकाली जाती हैं, तो क्या आप दूसरे धर्म के बारे में भी इस तरह की मांग कर सकते हैं। क्या सभी नियम सनातन धर्म के साथ ही लागू होंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हम किसी भी गलत चीज का समर्थन नहीं कर सकते हैं। किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने का कोई हक नहीं है। लेकिन, कुछ मामले को लेकर सभी कांवड़ियों को निशाना बनाना भी सही नहीं है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment