/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508193485885-649903.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अभिनेता काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं। अभिनेता आमिर खान समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान प्रोडक्शन्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, अच्युत जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वो एक शानदार अभिनेता, अच्छे इंसान और बेहतरीन साथी थे। हम आपको बहुत याद करेंगे, अच्युत जी। उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं।
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी और अच्युत की फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, अच्युत जी के साथ यह तस्वीर हमेशा मेरे दिल में रहेगी।
निर्देशक हंसल मेहता ने भी अच्युत पोतदार को प्यार और सम्मान के साथ याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं उन्हें अंगार फिल्म में जग्गू दादा के पापा के किरदार में देखकर उनका फैन बन गया था। उनका डायलॉग ए जग्गू मुझे हमेशा याद रहेगा। मुझे अपनी पहली फिल्म जयते में उन्हें डायरेक्ट करने का सौभाग्य मिला, जिसमें उन्होंने गवाह की भूमिका निभाई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार बातों का अंदाज कमाल का था।”
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने लिखा, वे बहुत अच्छे अभिनेता और शानदार इंसान थे। वे सईद मिर्जा के साथ अक्सर काम करते थे। मुझे उन्हें फिल्म अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है में देखना याद है। एक पूरी दुनिया और उसके लोग धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं।
अपने करियर में, अच्युत पोतदार ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं, आक्रोश, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले, रंगीला, वास्तव, हम साथ साथ हैं, परिनीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग-2, 3 इडियट्स और वेंटिलेटर।
इसके पहले, पोतदार भारतीय सशस्त्र सेना में काम कर चुके थे। वे इंडियन ऑयल कंपनी में भी कर्मचारी रहे। अभिनय का शौक उन्हें 1980 के दशक में फिल्मों और टीवी की ओर ले आया, और उन्होंने अपने अभिनय से चार दशकों से ज्यादा समय तक लोकप्रियता हासिल की।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.