अबू आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में अधूरे पड़े 'उर्दू घर' के निर्माण का उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे तीखे सवाल

अबू आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में अधूरे पड़े 'उर्दू घर' के निर्माण का उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे तीखे सवाल

अबू आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में अधूरे पड़े 'उर्दू घर' के निर्माण का उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे तीखे सवाल

author-image
IANS
New Update
अबू आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में अधूरे पड़े 'उर्दू घर' के निर्माण का उठाया मुद्दा, सरकार से पूछे तीखे सवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने मुंबई यूनिवर्सिटी में सालों से अधूरे पड़े उर्दू घर के निर्माण का मुद्दा उठाया। इसे लेकर उन्होंने सरकार से तीखे सवाल पूछे।

Advertisment

सपा नेता अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी में वर्षों से अधूरे पड़े उर्दू घर के निर्माण के काम के बारे में मैं सरकार और संबंधित विभागों से कुछ जरूरी जानकारी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उर्दू घर के लिए सरकार ने कितना बजट मंजूर किया है? अब तक उस बजट में से कितना पैसा खर्च हुआ है?

अबू आजमी ने आगे सवाल किया कि यह काम बीच में क्यों रोक दिया गया? इसकी क्या वजह है? इस काम को दोबारा शुरू करने के लिए शिक्षा और अल्पसंख्यक विभाग क्या कदम उठा रहा है? उर्दू भाषा के विकास के लिए यह काम जल्दी से जल्दी दोबारा शुरू होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सरकार जनता के इन सवालों का जवाब जरूर देगी।

बता दें कि इससे पहले अबू आजमी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि मैं समझता हूं कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है और मुझे यह देखकर खुशी हुई कि इसके प्रमुख सभी धर्मों के नेताओं से मिल रहे हैं। वह यह भी कहते हैं कि इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति भारत का नागरिक है। लेकिन, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या इसका मतलब यह है कि भाजपा इस विचारधारा से अलग है? अगर ऐसा है तो भाजपा के मंत्री अब भी यह क्यों कहते हैं कि यहां रहने के लिए मराठी में अजान करनी होगी?

--आईएएनएस

डीकेपी/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment