नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बताया है कि अब आवारा कुत्तों के हमले और काटने की शिकायत दिल्ली नगर निगम की एक हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या पर मेयर राजा इकबाल सिंह, स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन सत्या शर्मा और कमिश्नर अश्वनी कुमार के साथ एक बैठक हुई, जिसमें इस बात पर सहमति बनी कि अलग-अलग जोन के कंट्रोल रूम की जगह एक सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए।
विजय गोयल ने आगे कहा कि दिल्ली नगर निगम जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। मौजूदा समय में आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर निगम ने 12 जोन के नंबर प्रसारित कर रखे हैं। पहले तो नागरिकों को यही पता नहीं होता था कि उनका मकान किस जोन में आता है और फिर उस जोन का नंबर क्या है। बहुत से लोग आवारा कुत्तों के काटने की शिकायत ही नहीं कर पाते थे। अब एक नंबर होने से लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और शिकायतों पर सुनवाई होगी।
उन्होंने आगे कहा कि हमने मीटिंग में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम से और अधिक गाड़ियों का प्रस्ताव रखा। दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 2,000 घटनाएं कुत्तों के काटने की सामने आ रही हैं, जो स्पष्ट रूप से एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट की ओर संकेत करता है। रेबीज जैसी घातक बीमारी के प्रसार का भी कुत्तों के काटने से खतरा बना रहता है। भारत में हर साल लगभग 20,000 लोगों की रेबीज से जान जाती है।
विजय गोयल ने मीटिंग के दौरान आवारा कुत्तों की गणना की मांग की। उन्होंने कहा कि जो खतरनाक कुत्ते हैं, उनके लिए एक अलग बाड़ा बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार देश भर में 12 करोड़ से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। उनमें से अकेले दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा हैं।
आपको बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल आवारा कुत्तों को लेकर लगातार मुखर रहे हैं। वो लगातार अभियान चला रहे हैं और इस मुहिम में उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.