/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512293622320-812808.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाया रहता है।
शो में बॉलीवुड स्टार से लेकर बड़े उद्योगपतियों को भी देखा जा चुका है, लेकिन अब शो में कुमार मंगलम बिड़ला को देखा गया, जिन्होंने अपनी शुरुआती जर्नी के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं और बताया कि कैसे ना चाहते हुए भी उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना पड़ा था।
कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कुमार मंगलम बिड़ला को देखा गया। शो में अमिताभ बच्चन ने उनसे करियर की शुरुआती जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वे कभी चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उसकी पढ़ाई बहुत मुश्किल होती है।
उन्होंने बताया कि मुझे एमबीए करना था, लेकिन पिता का कहना था कि बिना चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई किए कंपनी में एंट्री नहीं मिलेगी। मैंने रोते हुए अपने दादाजी और मां से बात की। दोनों का कहना था कि खुश होकर करो या रोकर, चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई तो करनी पड़ेगी।
कुमार मंगलम बिड़ला के सपने अलग थे। उन्हें लगा था कि पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधा पिता की कंपनी में काम करूंगा और पढ़ाई के तौर पर एमबीए करूंगा। पिता के फरमान के बाद कुमार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और एमबीएम दोनों की पढ़ाई की और 28 साल की उम्र में कंपनी को संभाला था।
बता दें कि बिड़ला ग्रुप भारत की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल है, जो सीमेंट से लेकर केमिकल, धातु, टेक्सटाइल और फैशन के क्षेत्र में भी आगे है। 2,27,500 कर्मचारियों के साथ ग्रुप आज एक मजबूत और ग्लोबल लेवल पर पहचान बना चुका है।
अपने सफल करियर में कुमार मंगलम बिड़ला ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। हाल ही में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया था। उन्हें ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप अवॉर्ड, ग्लोबल एशियन अवॉर्ड और तीन बार इकोनॉमिक टाइम्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जा चुका है।
--आईएएनएस
पीएस/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us