'आप' विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी, केजरीवाल बोले– क्या अस्पताल मांगना गुनाह

'आप' विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी, केजरीवाल बोले– क्या अस्पताल मांगना गुनाह

'आप' विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी, केजरीवाल बोले– क्या अस्पताल मांगना गुनाह

author-image
IANS
New Update
'आप' विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी, केजरीवाल बोले– क्या अस्पताल मांगना गुनाह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी ने आरोप लगाया है कि मलिक को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए अस्पताल की मांग की थी।

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने इसे जनता की आवाज को दबाने की साजिश बताया है और सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर उंगली उठाई है।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी बयान में कहा गया, जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक अपने इलाके में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं। लेकिन जनता के हक की इस आवाज को दबाने के लिए केंद्र की पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज को दबाने वाली कार्रवाई है।

इस मसले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट के जरिए कहा, क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए एमएलए को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं। वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। जेल, धमकियां और साजिशें, ये सब आप के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं।

पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने इस गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। सोशल मीडिया पर भी फ्रीमेहराजमलिक ट्रेंड कर रहा है।

इस घटनाक्रम को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह मेहराज मलिक की रिहाई तक संघर्ष जारी रखेगी।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के जिले में सार्वजनिक व्यवस्था को कथित रूप से बिगाड़ने के आरोप में सोमवार को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मेहराज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। मलिक जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के अकेले विधायक हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment