'आप' विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा से संपर्क रखने वालों के घरों में पुलिस की दबिश

'आप' विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा से संपर्क रखने वालों के घरों में पुलिस की दबिश

'आप' विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा से संपर्क रखने वालों के घरों में पुलिस की दबिश

author-image
IANS
New Update
'आप' विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा संपर्कियों के घर पुलिस की दबिश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

करनाल, 2 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल के डबरी गांव में मंगलवार को पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के रिश्तेदार और गांव के सरपंच के घर अचानक दबिश दी। हालांकि, इस दौरान विधायक वहां नहीं मिले।

Advertisment

दबिश के दौरान पुलिस ने गेट फांदकर घर में प्रवेश किया, लेकिन इस दौरान आप विधायक और सरपंच दोनों नहीं मिले। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस चोरों की तरह घर में घुसी। इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया।

मामला तब शुरू हुआ जब पंजाब पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को करनाल से हिरासत में लिया और उन्हें पटियाला ले जा रही थी। रास्ते में विधायक और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की गाड़ी पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस दौरान विधायक अपनी स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया, जिसमें से तीन पिस्टल मिली हैं, लेकिन स्कॉर्पियो की तलाश जारी है।

पठानमाजरा ने हिरासत से पहले एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की आप टीम पंजाब में दबदबा बनाना चाहती है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

यह पहली बार नहीं है जब पठानमाजरा विवादों में घिरे हैं। 2022 में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर शादी छिपाने, मारपीट और अश्लील वीडियो भेजने के आरोप लगाए थे। वकील ने कोर्ट में दलील दी कि शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ पहले से ही आईटी एक्ट के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रहे थे। फिलहाल, पंजाब और हरियाणा पुलिस विधायक की तलाश में जुटी हैं। बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है, और स्कॉर्पियो की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास जारी हैं। वहीं, ग्रामीणों और रिश्तेदारों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment