आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को किया कमजोर: पवन बंसल

आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को किया कमजोर: पवन बंसल

आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को किया कमजोर: पवन बंसल

author-image
IANS
New Update
केजरीवाल का बयान बच्चों की लड़ाई जैसे, इस तरह की टिप्पणी अशोभनीय: पवन बंसल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है।

Advertisment

पवन बंसल ने आप और कांग्रेस के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिस्पर्धा का जिक्र करते हुए कहा कि आप की स्थापना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भूमिका थी। आप की शुरुआत में भाजपा के सदस्यों और अन्ना हजारे जैसे लोगों का समर्थन था, जिन्होंने आप को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। जब आप बनी और इसने अपनी जड़ें जमानी शुरू की, तब भाजपा की भूमिका थी। उस समय जो लोग साथ आए, वे ज्यादातर भाजपा से जुड़े थे।

दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच टकराव का जिक्र करते हुए पवन बंसल ने कहा कि आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया। आप की सरकार बनने के बाद उनका पहला काम था कि कांग्रेस को खत्म किया जाए, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे हैं।

नेशनल हेराल्ड मामले में अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन बंसल ने इसे ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा, केजरीवाल बच्चों जैसे बयान दे रहे हैं। स्कूल में बच्चे इस तरह की बातें करते हैं। एक वरिष्ठ नेता को इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती। उन्हें निजी तौर पर हमला करना बंद करना चाहिए। केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था, लेकिन उनके बयान अब बच्चों की लड़ाई जैसे हो गए हैं। ऐसे बयान न तो उनके कद के अनुरूप हैं और न ही राजनीतिक माहौल के लिए सही हैं।

इंडिया गठबंधन के संदर्भ में पवन बंसल ने कहा कि आप ने खुद को गठबंधन से अलग करने का फैसला किया। इंडिया गठबंधन में जहां आप साथ रह सकते हैं, वहां रहेंगे, और जहां नहीं रह सकते, वहां नहीं रहेंगे। यह उनका अपना फैसला है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के संविधान विरोधी कामों के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं। संविधान और लोकतंत्र को बचाना हम लोगों की पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment