'आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं', अनमोल गगन के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला

'आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं', अनमोल गगन के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला

'आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं', अनमोल गगन के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला

author-image
IANS
New Update
'आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं', अनमोल गगन के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 19 जुलाई (आईएएनएस)। खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए विधायक पद छोड़ दिया है। उन्होंने शनिवार को राजनीति से भी संन्यास का ऐलान किया। इस इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस हमलावर है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है।

Advertisment

लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, पंजाब में आप पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। एक महीने से भी कम समय में एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी। हालांकि, यह आप का अंदरूनी और अंदरूनी मामला है, लेकिन जब आग भड़कती है तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं।

इससे पहले, शनिवार को अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

अहम यह है कि 15 जुलाई को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। समाज के उत्थान का उनका सपना हमें हमेशा साहस और प्रेरणा से भर देता है।

इस मुलाकात के चौथे दिन अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है।

सिंगर से राजनेता बनीं अनमोल गगन मान 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में खरड़ से विधायक चुनी गईं। उन्हें भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया और पर्यटन और संस्कृति और श्रम जैसे प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, कुछ समय बाद अनमोल गगन मान को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था।

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment