एयर इंडिया विमान हादसा : जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को लिखा पत्र

एयर इंडिया विमान हादसा : जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को लिखा पत्र

एयर इंडिया विमान हादसा : जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को लिखा पत्र

author-image
IANS
New Update
एएआईबी की जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने सिविल एविएशन मंत्री को लिखा पत्र

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जांच रिपोर्ट लीक होने पर सिविल एविएशन मंत्री को पत्र लिखा है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि एयर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट लीक होना, हैरानी की बात है। इंटरनेशनल एजेंसियों को रिपोर्ट लीक कर दोष उन पायलट्स पर मढ़ा गया, जो अब अपनी बात नहीं रख सकते। बोइंग और इंजन फेलियर के मुद्दे को नजरअंदाज किया गया। दो बार एडवाइजरी भी जारी हुई थी, फिर भी गंभीर जांच नहीं हुई।

उन्होंने सिविल एविएशन मंत्री से मांग की है कि इंटरनेशनल एजेंसियों की रिपोर्टिंग पर गाइडलाइन बने और जांच में एविएशन एक्सपर्ट को भी शामिल किया जाए ताकि यात्री और पायलट की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्‍होंने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट जनता के बीच आने से पहले इंटरनेशनल एजेंसी को लीक कर दी गई। इंटरनेशनल एजेंसी ने खबर बनाना शुरू कर दिया। उनके अखबार, न्‍यूज चैनल्‍स और सोशल मीडिया हैंडल ने सारा दोष पायलटों पर मढ़ दिया। उन्‍होंने ऐसे पायलटों पर दोष लगाया जो कि प्‍लेन क्रैश के दौरान मारे गए। उनके परिजनों को भी नहीं पता होगा कि क्‍या हुआ होगा। यह लोग अपना पक्ष रखने के लिए जिंदा नहीं हैं।

उन्‍होंने कहा कि बोइंग कंपनी को क्‍लीन चिट देने की कोशिश की गई है। इंजन फेलियर के मुद्दे को नजरअंदाज किया जा रहा है। सारा दोष फ्यूल स्विच पर मढ़ा जा रहा है। दो एडवाइजरी जारी हुई थीं। इसमें कहा गया था कि फ्यूल स्विच की भी जांच होनी चाहिए, हालांकि यह एडवाइजरी थी, मेंडेट नहीं था। यह बहुत ही दुर्भाग्‍यपूर्ण है। अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उससे पहले ही रिपोर्ट लीक हो जाती है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment