आदित्य कुमार ने बताया, क्यों नहीं छोड़ पाए 'चिमनी' फिल्म का ऑफर

आदित्य कुमार ने बताया, क्यों नहीं छोड़ पाए 'चिमनी' फिल्म का ऑफर

आदित्य कुमार ने बताया, क्यों नहीं छोड़ पाए 'चिमनी' फिल्म का ऑफर

author-image
IANS
New Update
आदित्य कुमार ने बताया, क्यों नहीं छोड़ पाए अपनी नई फिल्म का ऑफर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस) गैंग्स ऑफ वासेपुर, जोरम और धड़क जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले अभिनेता आदित्य कुमार अपकमिंग हॉरर फिल्म चिमनी में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म से जुड़ने की वजह के बारे में बात की है।

Advertisment

अभिनेता ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए बताया, मैं एक ऐसे मासूम युवा का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने जीवन में उम्मीदों से भरा हुआ है, उसका दिल बेहद साफ है। लेकिन बाद में उसकी जिंदगी में तब उथल-पुथल हो जाती है, जब वह एक लड़की के लिए अपने जीवन में बड़ी कुर्बानी देता है, लेकिन उस लड़की के इरादे उतने अच्छे नहीं होते हैं।

उन्होंने सेट पर बिताए पलों के बारे में बताया, “निर्देशक गगन सर के साथ काम करना मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव था। उनके काम करने का तरीका काफी सहज और स्वाभाविक है, जिससे अभिनेताओं को बिना किसी झिझक के कला को खुलकर व्यक्त करने का मौका मिलता है। सेट पर माहौल काफी खुशनुमा रहता था, जिससे खुलकर अभिनय करने का मौका मिलता था।

अभिनेता से जब पूछा गया, ऐसी कौन-सी चीज थी, जिसने उन्हें चिमनी की ओर आकर्षित किया?

उन्होंने कहा, “मेरे किरदार की भावनात्मक गहराई और उसकी कहानी ने मुझे आकर्षित किया। किसी किरदार को युवावस्था से बुढ़ापे तक निभाना अपने आप में अनोखा और चुनौतीपूर्ण दोनों है, जिसने मुझे एक अभिनेता के तौर पर प्रेरित किया।

फिल्म की कहानी गंभीर और गहरी है, जो इच्छा, विश्वास और बलिदान जैसी चीजों के परिणामों को दर्शाती है। इसका बैकग्राउंड रहस्यमयी और प्रभावशाली है, और इसे शाह क्रिएटिव एंटरटेनमेंट ने बनाया है।

फिल्म का निर्देशन गगन पुरी ने किया है और इसमें समीरा रेड्डी, प्राची ठाकुर, प्रीति चौधरी, शार्दुल राणा और सौरभ अग्निहोत्री भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का टीजर 10 जुलाई को जारी कर दिया गया था। टीजर में दिखाई गई झलकियों के अनुसार, फिल्म में समीरा रेड्डी एक दिलचस्प भूमिका निभा रही हैं।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment