विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता

विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता

विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता

author-image
IANS
New Update
विकासशील स्वराज पार्टी का भाजपा में विलय, दिलीप जायसवाल ने मुकेश निषाद को दिलाई पार्टी की सदस्यता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

‎पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने इस क्रम में अपनी पार्टी का विलय भी भाजपा में करने की घोषणा कर दी।

Advertisment

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया। ‎भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है। सरकार रोजाना जन कल्याणकारी कार्य कर रही है। बिहार सरकार महिलाओं, दलितों के कल्याण सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए तत्परता से काम कर रही है।

‎उन्होंने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी और संगठन में धार बढ़ेगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की जीत तय है और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है। मुकेश निषाद के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है।

‎भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुकेश निषाद ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। भाजपा राम मंदिर बनाने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान राम को शुरू से आराध्य मानते हैं। निषाद समाज सहित अति पिछड़ा समाज का एक-एक वोट भाजपा को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ‎

मुकेश निषाद ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। इस मौके पर विशाल कुमार राम, अमित विक्रम, जनार्दन कुशवाहा, डॉ. सुरेंद्र सहनी सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। मुकेश निषाद ने वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के साथ राजनीति शुरू की थी और बाद में अलग पार्टी बना ली थी।

‎ ‎--आईएएनएस ‎

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment