उपराष्ट्रपति चुनाव : सुदर्शन रेड्डी की दिल्ली में सीपीआई और सीपीएम नेताओं से मुलाकात

उपराष्ट्रपति चुनाव : सुदर्शन रेड्डी की दिल्ली में सीपीआई और सीपीएम नेताओं से मुलाकात

उपराष्ट्रपति चुनाव : सुदर्शन रेड्डी की दिल्ली में सीपीआई और सीपीएम नेताओं से मुलाकात

author-image
IANS
New Update
उपराष्ट्रपति चुनाव : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जस्टिस सुदर्शन रेड्डी की दिल्ली में सीपीआई और सीपीएम नेताओं से मुलाकात

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की तैयारियां तेज हो गई हैं। गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली में कई महत्वपूर्ण दलों के नेताओं से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि, जो तेलंगाना कांग्रेस सांसदों के संयोजक हैं, भी मौजूद रहे।

Advertisment

इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर कांग्रेस नेता मल्लू रवि ने आईएएनएस से कहा, जस्टिस सुदर्शन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट के शानदार जज के रूप में माना जाता है और उन्होंने भारत में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ना स्वीकार किया।

बता दें कि दिल्ली में सबसे पहले यह प्रतिनिधिमंडल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय कार्यालय अजय भवन पहुंचा, जहां उन्होंने पार्टी महासचिव डी. राजा से मुलाकात की और इंडिया गठबंधन की ओर से समर्थन का अनुरोध किया।

इसके बाद वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय कार्यालय सुरजीत भवन पहुंचे और महासचिव एमए बेबी से भेंट की। दोनों ही बैठकों में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सहमति बनाने और चुनाव से पहले साझा रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई।

इन बैठकों में केवल महासचिवों से ही नहीं, बल्कि दोनों पार्टियों के अन्य प्रमुख नेताओं से भी संवाद किया गया।

इससे पहले जस्टिस सुदर्शन रेड्डी ने 21 अगस्त को चेन्नई का दौरा किया था, जहां उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके सांसदों से मुलाकात की थी। इसके बाद वे 22 अगस्त को लखनऊ गए, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से समर्थन के लिए बातचीत की।

जस्टिस सुदर्शन रेड्डी, जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे हैं, अपनी निष्पक्ष छवि और संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के कारण गठबंधन के लिए एक मजबूत चेहरा माने जा रहे हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment