चेन्नई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को तिरुवरूर जिले में ‘ओरनियिल तमिलनाडु’ (तमिलनाडु हर द्वार पर) अभियान के तहत घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, डीएमके की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया।
इस अभियान का उद्देश्य डीएमके सरकार की योजनाओं की खूबियां गिनवाना और नए सदस्यों को जोड़ना है। यह अभियान हाल ही में मुख्यमंत्री ने शुरू किया था और पूरे राज्य में डीएमके कार्यकर्ता इसे सक्रिय रूप से चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय तिरुवरूर दौरे के दौरान सन्नाथी स्ट्रीट क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, डीएमके की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया, और स्वयं सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। कई घरों में उन्हें चाय और शॉल भेंट की गई।
इस अभियान में तिरुवरूर के विधायक और जिला सचिव पूंडी के. कलाइवानन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा, और स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और डीएमके के प्रति अपना समर्थन जताया।
यह अभियान 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले जनता से सीधा जुड़ाव बनाने का हिस्सा माना जा रहा है। बुधवार को स्टालिन ने तिरुवरूर में एक विशाल रोड शो किया और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कट्टूर में कलाइग्नर कोट्टम मेमोरियल कॉम्प्लेक्स का दौरा भी किया।
गुरुवार को वह एस.एस. नगर में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही, उन्होंने महिला विकास, ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण जैसे विभागों की योजनाओं के तहत हजारों लोगों को लाभ वितरित किए।
तिरुवरूर में उनके दौरे के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे। सुरक्षा के लिए सड़कों को रेड जोन घोषित किया गया और ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई। यह अभियान डीएमके की रणनीति का हिस्सा है, जो जनता के बीच अपनी पहुंच को मजबूत करने पर केंद्रित है।
--आईएएनएस
वीकेयू/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.