टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या निंदनीय : कबड्डी प्लेयर नेहा

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या निंदनीय : कबड्डी प्लेयर नेहा

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या निंदनीय : कबड्डी प्लेयर नेहा

author-image
IANS
New Update
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या निंदनीय : कबड्डी प्लेयर नेहा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चरखी दादरी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर स्टेट विजेता कबड्डी खिलाड़ी नेहा ने शुक्रवार कहा कि एक पिता द्वारा बेटी की हत्या निंदनीय है और सरकार ऐसे मामलों पर ठोस फैसले ले।

नेहा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गुरुग्राम में पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, यह बहुत दुखद है। हम भी एक खिलाड़ी हैं, क्या पता आगे चलकर बेटी अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करती। सरकार से अनुरोध है कि ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि अगर आज राधिका यादव के साथ ऐसी घटना हुई तो कल हमारे साथ और अन्य बेटियों के साथ ऐसा हो सकता है। जहां एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी तरफ बेटियां अब भी सुरक्षित नहीं हैं। अगर बेटी की बात पिता को पसंद नहीं आ रही थी तो उन्हें आपस में बैठकर मामला सुलझा लेना चाहिए था। पिता द्वारा इस तरह से बेटी की हत्या करना अनुचित है। ऐसी घटना से समाज में गलत संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सच है कि कई लोग कहते हैं कि पिता अपनी बेटी की कमाई खा रहा है, लेकिन अगर बेटी आगे बढ़ रही है तो यह अच्छी बात है। पिता को अभी अपनी बेटी का सपोर्ट करना चाहिए। समाज को भी समर्थन करना चाहिए। जैसे माता-पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं, वैसे ही उन्हें भी अपने परिजनों का ख्याल रखना चाहिए।

इससे पहले, गुरुग्राम पुलिस के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर ही आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। एक दिन के लिए आरोपी की पुलिस रिमांड दी गई है। अब तक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि रील्स या वीडियो इस हत्याकांड का कारण बना। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटी राधिका यादव द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से पिता नाराज थे। पिता दीपक यादव ने कई बार टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन बेटी नहीं मानी। इस पर पिता ने गोली मारकर राधिका की हत्या कर दी। घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिया गया है।

--आईएएनएस

डीकेपी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment