शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर बिखेर दिए कांच के टुकड़े : कपिल मिश्रा

शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर बिखेर दिए कांच के टुकड़े : कपिल मिश्रा

शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर बिखेर दिए कांच के टुकड़े : कपिल मिश्रा

author-image
IANS
New Update
Kapil mishra byte on sisodia

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। सावन माह शुक्रवार से शुरू हो गया। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और यूपी में कांवड़ यात्रा जारी है। राज्य पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बीच दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ा यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के कर्मचारी मार्ग साफ कर रहे हैं।स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कपिल मिश्रा ने कहा कि कांवड़ियों की यात्रा में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होने देंगे।

इससे पहले दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा था कि दिल्ली पुलिस ने कांवड़ कैंप आयोजकों और संबंधित पक्षों के साथ बैठक की, जिसमें दिल्ली सरकार और पुलिस की गाइडलाइंस पर चर्चा हुई। इन गाइडलाइंस का मुख्य उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाना है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी कांवड़िये को कोई दिक्कत न हो। हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। उसी के अनुरूप आगे काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा था कि कांवड़ कैंपों में आग से बचाव के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का विशेष इंतजाम किया जाएगा। जल वितरण के लिए लगाए जाने वाले स्टैंड मजबूत होंगे और कैंपों के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा कैंपों के पास शौचालय बनाए जाएंगे, जो थोड़ी दूरी पर होंगे, ताकि स्वच्छता बनी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया गया है। कैंप सड़क से थोड़ा पीछे लगाए जाएंगे, ताकि यातायात में कोई बाधा न आए और दुर्घटना की संभावना कम हो।

--आईएएनएस

डीकेपी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment