नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। इस वक्त सावन का महीना चल रहा है और दिल्ली से लेकर यूपी एवं उत्तराखंड तक कांवड़ यात्रा जारी है। दिल्ली के शाहदरा में 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक मतीन अहमद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।
मतीन अहमद ने कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े मिलने और बाद में पुलिस के बयान पर कहा कि भाजपा वाले सिर्फ इस तरह की राजनीति करते हैं और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, जबकि ऐसा नहीं था। शाहदरा में एक ई-रिक्शा का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे सड़क पर कांच के टुकड़े बिखर गए थे। यह सिर्फ एक हादसा है, जो कहीं पर भी हो सकता है।
उन्होंने कांवड़ रूट्स पर मीट की दुकानों को बंद करने को लेकर कहा कि कांवड़ यात्रा के रूट्स पर मीट की दुकानें नहीं पड़ती हैं। अगर किसी का रेस्टोरेंट या ढाबा बीच में है तो वे लोग खुद ही अपनी दुकान बंद रखते हैं। हमारे यहां ऐसा कभी नहीं देखा गया कि किसी ने कांवड़ियों को परेशान करने की कोशिश की हो या कांवड़ियों के रास्ते में दखल डाला हो।
मतीन अहमद ने कहा कि मैं पिछले 31 सालों से कांवड़ियों के लिए कैंप लगा रहा हूं और हमारे क्षेत्र के जितने भी मुसलमान हैं, वो सब कांवड़ियों का सम्मान करते हैं। कांवड़ियां हमारे मेहमान हैं और उन लोगों की सहायता करना हमारा फर्ज है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और नगर निगम के कर्मचारियों ने मार्ग की साफ सफाई की। स्थानीय विधायक संजय गोयल मौजूद रहे।
--आईएएनएस
डीकेपी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.