संविधान संशोधन विधेयक को लेकर टीएमसी का रुख साफ, पार्टी ने जेपीसी में शामिल होने से किया इनकार

संविधान संशोधन विधेयक को लेकर टीएमसी का रुख साफ, पार्टी ने जेपीसी में शामिल होने से किया इनकार

संविधान संशोधन विधेयक को लेकर टीएमसी का रुख साफ, पार्टी ने जेपीसी में शामिल होने से किया इनकार

author-image
IANS
New Update
संविधान संशोधन विधेयक संसद में नहीं होगा पास... टीएमसी ने जेपीसी में शामिल होने से किया इनकार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 24 अगस्त (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कुछ अहम राजनीतिक सवालों पर बातचीत करते हुए पार्टी का रुख साफ किया।

Advertisment

जय प्रकाश मजूमदार ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कि टीएमसी ने संसद में विचाराधीन उस संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से दूरी बनाई है, जिसमें आपराधिक मामलों में शामिल सांसदों को बाहर करने से जुड़े बिल पर चर्चा होनी है।

मजूमदार ने कहा, सबसे पहले तो हमें यह भी नहीं पता कि यह बिल, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ला रहे हैं, उसे कैबिनेट की मंजूरी भी मिली है या नहीं। और जैसा कि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी पहले ही कह चुके हैं, यह बिल तो संसद में पास हो ही नहीं सकता।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बिल को पास कराने के लिए संविधान संशोधन की जरूरत होती है और इस प्रकार के संशोधन के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत जरूरी है, जो मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति में संभव नहीं लगता।

जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने जेपीसी में अपना प्रतिनिधि भेजने की बात कही है, तो इस पर मजूमदार ने संक्षेप में जवाब देते हुए कहा, इसका जवाब तो कांग्रेस से ही पूछा जाना चाहिए।

जब उनसे यह पूछा गया कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा कि वे राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे, क्या टीएमसी इससे सहमत है? इस पर जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, यह दो विपक्षी दलों के बीच की बात है। हमारे पास इस पर टिप्पणी करने को कुछ नहीं है। यह सिर्फ एक सैद्धांतिक बहस है कि इंडिया गठबंधन का कोई साथी क्या कह सकता है या क्या नहीं कह सकता।

उन्होंने आगे कहा, इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां स्वतंत्र राजनीतिक दल हैं, और सबका अपना मत रखने का अधिकार है। जब समय आएगा, तब साझा निर्णय होगा। अभी यह सिर्फ व्यक्तिगत राय है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment