पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी से किया इनकार

पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी से किया इनकार

पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी से किया इनकार

author-image
IANS
New Update
पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मथा, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी करने से किया इनकार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अमृतसर, 6 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा रविवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, आज हमें उनके दिव्य दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं। साथ ही हमें संगत के दर्शन करने का भी अवसर मिला। श्री हरमंदिर साहिब को दरबार साहिब के नाम भी जाना जाता है।

कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि श्री गुरु रामदास के आगामी शहीदी दिवस और अमृतसर शहर की स्थापना के शताब्दी समारोह को लेकर धार्मिक संस्थाओं एवं बुद्धिजीवियों की राय से बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने वाहेगुरु के दर्शन और दीदार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

विधानसभा स्पीकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमने पंजाब और देश की मानवता के कल्याण और कला की उन्नति के लिए प्रार्थना की है। जब उनसे विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दे स्पीकर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। मुझे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे।

कुंवर विजय प्रताप सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बतौर आईपीएस अमृतसर जोन के सीमावर्ती जिलों में शानदार काम किया, जिसके लिए वह राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।

--आईएएनएस

डीकेपी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment