/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509023498946-958451.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
हावड़ा, 2 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। सेना पर दिए गए बयान से आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने मंगलवार को हावड़ा मैदान इलाके में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें टायर जलाए गए और सड़क जाम की गई।
प्रदर्शनकारियों ने ममता सरकार पर भारतीय सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश की रक्षा में दिन-रात तैनात रहने वाले जवानों के प्रति अपमानजनक बयान दे रही हैं, वह न सिर्फ सैनिकों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सीधा हमला है।
हावड़ा मेट्रो चैनल के पास किए गए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा, भारत माता के बाद अगर किसी का सर्वोच्च सम्मान है, तो वह भारतीय सेना का है। जो भी उस पर सवाल उठाएगा, उसका हम हर मंच पर विरोध करेंगे। ममता बनर्जी को यह समझना चाहिए कि सेना कोई राजनीतिक मोहरा नहीं, बल्कि देश का अभिमान है।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, सेना की वीरता को पूरी दुनिया सलाम करती है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पराक्रम और भी सराहा गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
प्रदर्शनकारी ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा, जो सत्ता का घमंड कर रही हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि यह शक्ति उन्हें भारत के संविधान ने दी है और वही जनता 2026 में यह शक्ति उनसे छीन भी लेगी।
प्रदर्शन के दौरान हावड़ा मैदान की मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। टायर जलाने के कारण इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। हालात को काबू में करने के लिए हावड़ा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया।
--आईएएनएस
वीकेयू/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.